पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार के पीछे BCCI का बहुत बड़ा हाथ !

दो साल बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बने बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेल इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया।

By Viplove Kumar Last Updated on - June 4, 2018 10:43 PM IST

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। दो साल बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बने बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेल इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया। इस पारी के बाद उन्होंने देश के लिए टेस्ट खेलने पर खुशी जाहिर की ।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/waqar-younis-apologises-for-eating-wasim-akrams-birthday-cake-in-ramadan-718189″][/link-to-post]

Powered By 

लीड्स टेस्ट में जोस बटलर दूसरे ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। पाकिस्तान-इंग्लैंड दोनों ही टीम में से सिर्फ एक-एक बल्लेबाज पचास रन के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहे थे। बटलर दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

इस पारी की वजह से टीम ने पाकिस्तान पर दूसरी पारी में दबाव बनाया और उनको पारी के अंतर से हराया। इस जीत की बदौलत मेजबान टीम ने पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की थी।

IPL में खेलने का बटलर को फायदा

उन्होंने जीत के बाद कहा पिछले सालों ने कई विदेशी टूर्नामेंट में खेलने का फायदा मिला। खासकर कुछ हफ्ते पहले भारत में खेली पारियों ने काफी आत्मविश्वास दिया। इंडियन प्रीमियर लीग में बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था। टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार 5 अर्धशतकीय पारी खेली टीम को प्लऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

गौरतलब है पाकिस्‍तान-इंग्‍लैंड सीरीज के दौरान जोस बटलर एक विवाद में फंसते नजर आए। दरअसल, मैच के दौरान कैमरे में कुछ ऐसी चीजें कैद हुई, जिसकी जोस बटलर के फैन्‍स ने उनसे उम्‍मीद भी नहीं की होगी। बटलर के बैट पर अंग्रेजी में गाली लिखी दिखी। सोशल मीडिया पर बटलर के बैट पर लिखी गाली वाली फोटो खूब ट्रोल हो रही है।