×

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टक्कर से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, जोस बटलर ने छोड़ी कप्तानी

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Feb 28, 2025, 07:42 PM (IST)
Edited: Mar 01, 2025, 01:37 PM (IST)

Jos Buttler Quit Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कल 1 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद अब सीमित ओवरों की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे.

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी खराब रहा था. ऐसे में लगातार उनके कप्तानी छोड़ने की चर्चा हो रही थी. अब बटलर ने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हुए इसका ऐलान कर दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैड का रहा बुरा हाल

इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खराब रहा है. टीम को अपने पहले दो मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. उसके बाद इंग्लैंड को एक बार फिर अफगानिस्तान ने उलटफेर का शिकार बनाया और उन्हें करारी शिकस्त दी. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड के कई दिग्गज भी बटलर से कप्तानी छोड़ने की डिमांड कर रहे थे.

अब बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. बटलर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को कोच ब्रेंडन मैकुलम भी मौजूद थे.

TRENDING NOW

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया था. इसके बाद इंग्लिश टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी औसत ही रहा था. अब चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैं के खस्ता हाल के बाद बटलर ने यह बड़ा फैसला करते हुए कप्तानी छोड़ी है.