आलोचनाओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का कोच बने रहना चाहते हैं Justin Langer
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद जस्टिन लैंगर की खूब आलोचनाएं हो रही हैं.
भारत के खिलाफ अपने घर पर मात खाने वाली ऑस्ट्रेलिया (India Beated Australia in Australia) के चीफ कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की इस हार से बाद से खूब आलोचनाएं हो रही हैं. भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेली थी. इसके बावजूद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली टीम ने उसे 2-1 से हराकर स्तब्ध कर दिया. टीम की इस हार के बाद से घोर आलोचनाओं का सामना कर लैंगर (Langer) का कोच पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.
भारत के खिलाफ मिली उस हार को लेकर लैंगर (Justin Langer) ने कहा, ‘कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थीं. सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ. पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी.’
उन्होंने कहा, ‘अगर बोर्ड और सीईओ और हाई परफार्मेंस मैनेजर को लगता है कि मैं कोच के रूप में सही हूं तो मेरा पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. मुझे अपने काम से प्यार है.’
50 वर्षीय जस्टिन लैंगर (Justin Langer) फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं भारत से वह सीरीज हारना नहीं चाहता था. कोई भी हारना नहीं चाहता. मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूं. मुझे अपना काम पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से प्यार है. मुझे खिलाड़ियों से प्यार है. मुझे उम्मीद है कि पिछले तीन साल से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया आगे भी जारी रहेगी.’
भारत के खिलाफ मिली उस हार के चलते लैंगर की आलोचनाएं इसलिए भी ज्यादा हो रही हैं क्योंकि उस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर चले गए थे और ऑस्ट्रेलिया तब 1-0 से आगे थी.
इसके बाद भारत के कई अहम खिलाड़ी एक-एक कर चोटिल होकर बाहर हो रहे थे. इसके बावजूद उसने अपनी पूरी ताकत से खेल रही ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम को उसके घर में ही 2-1 से मात दे दी.
(इनपुट: एजेंसी)