Watch: रबाडा ने दिखाया खूंखार अवतार, 1 ओवर में दो कंगारूओं को दिखाई पवेलियन की राह

दक्षिण अफ्रीका के खूंखार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूंखार अवतार दिखाया. उन्होंने 1 ओवर में दो बड़े विकेट झटके.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 11, 2025 4:23 PM IST

Kagiso Rabada 2 Wickets in 1 Over: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज आज से हो गया है. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में हो रहे इस मुकाबले में कंगारू टीम को उनके मन मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच के शुरुआत में ही पहली पारी में दो बड़े झटके लग चुके हैं. कंगारू टीम को यह दो बड़े झटके अफ्रीका के खूंखार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिए हैं. रबाडा ने अपनी धारधार गेंदबाजी के दमपर 1 ओवर में 2 बल्लेबाजों का शिकार किया.

Powered By 

रबाडा ने बरपाया कहर

कगिसो रबाडा ने गेंद से यह कहर ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 7वें ओवर में बरपाया. रबाडा के सामने शुरुआत से ही कंगारू टीम के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. इसी का फायदा रबाडा ने 7वें ओवर में उठाया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर रबाडा ने कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. रबाडा ने ख्वाजा के सामने चौथे स्टंप के आस-पास गेंद डाली थी. ख्वाजा गेंद की उछाल से चकमा खा गए और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में बेडिनघम के हाथ में चली गई. ख्वाजा ने 20 गेंद खेली पर वह मैच में खाता नहीं खोल पाए.

रबाडा ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अपना दूसरा खिकार भी किया. रबाडा का दूसरा शिकार कैमरन ग्रीन बने. रबाडा ने छठी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली. यह गेंद ग्रीन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई. जहां ऑस्ट्रेलियाई फील्डर एडेन मार्करम ने कमाल का कैच पकड़ा और ग्रीन को चलता किया.

स्मिथ और लाबुशेन पर टिकी उम्मीदें

कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के पवेलियन जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी जोड़ी फिलहाल मैदान पर बनी हुई है. स्टीव स्मिथ और और मार्नश लाबुशेन दोनों पर कंगारू टीम काफी निर्भर है. ऑस्ट्रेलियाई फैंस यही चाहेगी कि यह जोड़ी एक बड़ी साझेदारी निभाए और कंगारू टीम को शुरुआती झटकों से उबारे. खबर लिखे जाने तक स्टीव स्मिथ 5 और मार्नश लाबुशेन 17 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.