VIDEO: कैच है या करिश्मा...कमिंदु मेंडिस ने सुपरमैन बन गेंद को ऐसा दबोचा की हर कोई हुआ दंग

कमिंदु मेंडिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबको दंग करते हुए हैरान करने वाला कैच पकड़ा है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 25, 2025 9:23 PM IST

Kamindu Mendis Catch of The Season: आईपीएल इतिहास में फैंस ने अब तक फील्डिंग में एक से बढ़कर एक कई हैरतअंगेज कैच देखे हैं. कई खिलाड़ियों ने अब तक अपनी फील्डिंग से लोगों का दिल जीता है. ऐसा ही कुछ नजारा आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहे मुकाबले में देखने को मिला.

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने अपने कैच से हर किसी को दंग कर दिया. कमिंदु का कैच इतना बेहतरीन था कि सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे के साथ-साथ सीएसके के खेमे ने भी उनके तारीफ में तालियां बजाई.

Powered By 

कमिंदु मेंडिस ने पकड़ा हैरान करने वाला कैच

फैंस को फील्डिंग में यह शानदार नजारा चेन्नई सुपर किंग्स के 13वें ओवर में दिखने को मिला. सनराइजर्स के लिए यह ओवर हर्षल पटेल कर रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने बड़ा शॉट लगाने के लिए सामने की ओर शॉट खेला.

ब्रेविस ने जिस तरह से गेंद को टाइम किया था उसे देख ऐसा लग रहा था कि यह गेंद चौके के लिए जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ हवा में तेजी से जा रही गेंद की ओर चीते की तरह कमिंदु मेंडिस ने दौड़ लगाई और अपने बायीं ओर शानदार डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा. कमिंदु मेंडिस ने जब यह कैच पकड़ा तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी भरोसा नहीं हुआ कि इस खिलाड़ी ने मैदान पर ऐसा मैजिक कर दिया है.

कैच ऑफ द सीजन बता रहे फैंस

सोशल मीडिया पर भी कमिंदु मेंडिस के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस मेंडिस के इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस ने मेंडिस के इस कैच को आईपीएल 2025 का सबसे बेस्ट कैच बता दिया है. फील्डिंग के अलावा कमिंदु ने सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. कमिंदु मेंडिस ने मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बोल्ड कर उन्हें चलता किया.