IPL से पहले KKR को बड़ा झटका; कमलेश नगरकोटी-शिवम मावी चोट के चलते बाहर
आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है।
आईपीएल 2019 शुरू होने में अब बस एक सप्ताह से कुछ अधिक समय ही बचा है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गुरुवार को एक बुरी खबर आई। चोट के चलते कोलकाता के तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी और शिवम मावी इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
पढ़ें:- कप्तान विराट कोहली बोले, हार के लिए प्रयोग का बहाना नहीं दे सकते
कमलेश नगरकोटी को 3.2 करोड़ रुपये खर्च कर कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया था। भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने में कमलेश ने अहम भूमिका निभाई थी। वो इस वक्त बैक इंजरी से परेशान हैं, जिससे उबरने में उन्हें कम से कम तीन महीने का वक्त लगेगा। कमलेश फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे हैं।
पढ़ें:- भारत को उसकी सरजमीं पर हराना बहुत बड़ी उपलब्धि : ख्वाजा
केकेआर ने कमलेश के विकल्प के रूप में केरल के गेंदबाज संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया है। संदीप पिछले तीन सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे। हालांकि इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। इस बार आईपीएल ऑक्शन के दौरान उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।
इसी तरह कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते शिवम मावी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अंडर-19 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के बल पर ही वो पहली बार चर्चा में आए थे। उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले शिवम ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। बताया जा रहा है कि वो अगले छह महीने तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे।