PAK VS ENG: डेब्यू मैच में कामरान गुलाम का धमाकेदार शतक, अब बाबर आजम की वापसी मुश्किल

कामरान गुलाम ने अपनी पारी में 224 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले वह 13वें खिलाड़ी बने हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - October 15, 2024 10:07 PM IST

Kamran Ghulam Century in debut match:पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम मुल्तान में दूसरे टेस्ट में आमने-सामने है. पाकिस्तान के लिए इस मैच में कामरान गुलाम ने डेब्यू किया, जिन्हें बाबर आजम की जगह इस मैच में मौका मिला और उन्होंने डेब्यू मैच में धमाल मचा दिया. कामरान गुलाम ने डेब्यू मैच में शतकीय पारी (118 रन) खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 259 रन बनाए हैं.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अब्दुल्ला शफीक (07) और कप्तान शान मसूद (03) का विकेट जल्दी गंवा दिया. मगर इसके बाद कामरान गुलाम ने सैम अयूब के साथ पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने 149 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की वापसी कराई. सैम अयूब (77) अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. मगर डेब्यू मैच खेल रहे कामरान गुलाम ने शानदार बल्लेबाजी की और टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया. कामरान गुलाम ने 118 रन की अपनी पारी में 224 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. कामरान गुलाम ने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी और बाबर आजम के लिए वापसी की राह मुश्किल बना दी है.

Powered By 

ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

कामरान गुलाम ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू मैच में शतक जड़ा, ऐसा करने वाले वह पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बने हैं. कामरान गुलाम से पहले सलीम मलिक ने यह कारनामा किया था. सलीम मलिक ने 1982 में डेब्यू मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. 42 साल बाद कामरान गुलाम ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया है.

डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के 13वें खिलाड़ी

कामरान गुलाम पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बने हैं. इसके अलावा वह आबिद अली के बाद टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर हैं.

कामरान गुलाम का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 59 फर्स्ट क्लास मैच में 49.17 की औसत से 4377 रन बनाए हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 शतक और 20 अर्धशतक है. 2020-12 के कायदे आजम ट्रॉफी में उन्होंने एक सीजन में एक हजार से ज्यादा रन बनाए थे, ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बने थे.