IPL 2025: आरसीबी के फैंस की क्रूरता, विराट कोहली के कटआउट के सामने दी बकरे की बलि, 3 गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने आरसीबी के 3 फैंस को गिरफ्तार किया है जिन्होंने विराट कोहली के कटआउट के सामने बकरे की बलि दी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 6, 2025 11:41 PM IST

Karnataka Police Arrest 3 Fans: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया था. इस मैच में दोनों टीम के फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे. हालांकि मैच के कुछ दिन बाद एक चौंकाने वाली घटना घटी है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

दरअसल, कर्नाटक पुलिस ने आरसीबी के 3 फैंस को गिरफ्तार किया है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के मरियम्मनहल्ली गांव में आरसीबी के 3 फैंस ने सीएसके के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली के कटआउट के सामने एक बकरे की बलि दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है.

Powered By 

कोहली के कटआउट के सामने दी बकरे की बली

कर्नाटक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सन्ना पालय्या (22), जयन्ना (23) और तिप्पे स्वामी (28) के रूप में हुई है, जो सभी मरियम्मनहल्ली के निवासी हैं. 20 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति विराट कोहली के कटआउट के सामने बकरी को पकड़ा है, दूसरा व्यक्ति RCB की जीत की घोषणा करता है, और तीसरा व्यक्ति बकरी को पकड़ता है. इसके बाद बकरे की बलि दी जाती है और उसके खून को विराट कोहली के कटआउट पर चढ़ाया जाता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पशु अधिकार संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी और कड़ी निंदा भी की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को देखा और कई धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने क्रिकेट प्रेमियों को भावनाओं को संयमित रखने और कानून का पालने की करने की सलाह भी दी है.

प्लेऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर आरसीबी

आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक काफी शानदार रहा है. टीम ने 11 मैच में 8 जीत दर्ज करते हुए 16 अंक अर्जित किए हैं. आरसीबी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ 1 जीत दूर हैं. टीम जीत तरह से प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए फैंस को पूरा भरोसा है कि आरसीबी इस बार अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लेगी.