कर्नाटक बनी विजय हजारे ट्रॉफी की नई चैंपियन, करुण नायर की सेना फाइनल में हुई फेल
कर्नाटक की टीम विजय हजारे ट्रॉफी की नई चैंपियन बन गई है. कर्नाटक ने पांचवीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है.
Karnataka New VHT Champion: विजय हजारे ट्रॉफी को अपना नया चैंपियन मिल गया है. कर्नाटक ने शनिवार को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में विदर्भ को 36 रनों से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम किया.
इस जीत के साथ कर्नाटक ने रिकॉर्ड पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की है. फाइनल में हार के साथ ही पहली बार विदर्भ का पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
फाइनल में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. कर्नाटक के लिए स्मरण रविचंद्रन ने बेहतरीन शतक जड़ा, उन्होंने 92 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा अभिनव मनोहर ने 79 और कृष्णन श्रीजीत ने 78 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.कप्तान मयंक अग्रवाल ने 31 रन, जबकि अनीश केवी ने 23 रन बनाए.
करुण नायर का फाइनल में नहीं चला बल्ला
349 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने छठे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज यश राठौड़ का विकेट गंवा दिया. इसके बाद पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से तूफान मचाने वाले विदर्भ के कप्तान करुण नायर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यश कदम ने 15 रन और जितेश शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली. ध्रुव हालांकि शानदार शतकीय पारी खेलते हुए संघर्ष किया, लेकिन उनके प्रयास के बावजूद विदर्भ की पूरी टीम 48.2 ओवर में 312 रन ही बना सकी. कर्नाटक की इस ऐतिहासिक जीत के साथ टीम ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का नमूना सबके सामने पेश किया है.