टीम इंडिया में वापसी करते ही इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, इंग्लैंड के खिलाफ ठोक दिया शतक
टीम इंडिया में वापसी करते ही करुण नायर ने बल्ले से धमाका कर दिया है. करुण ने इंग्लैंड में शानदार शतक ठोका है.
Karun Nair Hit Century: इंग्लैंड दौरे पर आज पहला प्रैक्टिस मैच शुरू हो गया है. इस मुकाबले में करुण नायर ने बल्लेबाजी के दौरान गजब का धमाल मचाते हुए शतक ठोक दिया है. करुण नायर भारतीय जर्सी में 8 साल बाद वापसी कर रहे थे. अपनी वापसी पर उन्होंने सबका दिल जीत लिया सेंचरी ठोक दी है.
इंडिया ए के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही करुण ने सधी हुई बल्लेबाजी की और 155 गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. करुण ने यह सेंचुरी कैंटबरी के मैदान पर लगाया है.
करुण ने ठोका शानदार शतक
करुण नायर अभी भी मैदान पर जमे हुए हैं. आज जब वह बल्लेबाजी करने उतरे थे. उस वक्त भारतीय टीम को पहला झटका लगा था. करुण तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने सरफराज खान के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी भी निभाई थी. करुण ने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए पूरे हकदार हैं.
करुण ने जिस अंदाज में आज खेल दिखाया है. उससे उन्होंने टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से ठोक दी है. करुण नायर के प्लेइंग 11 में शामिल होने की गुंजाइश इसलिए भी ज्यदा अधिक है क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा है. ऐसे में भारत को नंबर 4 पर एक भरोसेमंद खिलाड़ी की जरूरत है जिसकी भूमिका करुण निभा सकते हैं.
सरफराज ने भी खेली शानदार पारी
करुण नायर के अलावा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए सरफराज खान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. इंडिया ए के खिलाफ सरफराज खान ने बल्ले से काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंद पर 92 रन बनाए. सरफराज खान इस मैच में शतक के करीब थे लेकिन वह सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए और 8 रन से चूक गए.