केदार जाधव ने कराई सर्जरी, ट्विटर पर दी खबर

केदार जाधव को आईपीएल के पहले ही मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

By Press Trust of India Last Updated on - June 25, 2018 10:04 AM IST

मुंबई। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव की सर्जरी हुई है। इस भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि वो अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम में वापसी करेंगे। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए जाधव सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और फिर बाकी के मैचों में नहीं खेल पाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/west-indies-vs-sri-lanka-3rd-test-day-2-shannon-gabriel-kemar-roach-strikes-as-visitors-scores-995-at-stumps-722154″][/link-to-post]

Powered By 

जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सर्जरी के बाद मैं अपने बारे में अपडेट देने को लेकर झिझक रहा था लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि आप सब मेरी मजबूती और मेरी प्रेरणा हो जिससे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलती है। जल्द ही खेलने के लिए मैं अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’’


पिछले कुछ समय से चोटिल होने के बावजूद जाधव ने 15 जून को यो यो टेस्ट में हिस्सा लिया था लेकिन संपर्क करने पर उन्होंने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। जाधव आयरलैंड या इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल नहीं हैं। फिलहाल उनके लिए 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करना जरूरी होगा, जिसके बाद ही वो चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। जाधव की नजर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में जगह बनाने पर रहेगी।