PR एजेंसियों को... भारतीय क्रिकेट को बचाने के लिए हर्ष भोगले ने बीसीसीआई को दिया सुझाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई यह फैसला ले सकता है कि खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड 45 दिन के दौरे में सिर्फ 15 दिन तक ही साथ रह सकती हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 16, 2025 7:06 PM IST

Harsha bhogle Demand from BCCI: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई एक्शन मोड में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई यह फैसला ले सकता है कि खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड 45 दिन के दौरे में सिर्फ 15 दिन तक ही साथ रह सकती हैं. कुछ नियमों में बदलाव की भी बात की जा रही है. इस बीच प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बीसीसीआई से भारतीय क्रिकेट को बचाने के लिए सुझाव दिया है.

प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बीसीसीआई से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों के लिए ‘पीआर एजेंसियों’ पर प्रतिबंध लगाने को कहा है.

Powered By 

‘पीआर एजेंसियों को बैन करना होगा’

हर्षा भोगले ने कहा, बीसीसीआई को इसके बजाय खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पीआर (पब्लिक रिलेशन) एजेंसियां रखने से प्रतिबंधित करना चाहिए. उनके मुताबिक बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए जो बदलाव सुझा रहा है फिलहाल मैं उस बारे में पढ़ रहा था, मुझे नहीं पता कि इस पर कितना विश्वास करना है, लेकिन अगर मुझे सख्ती से लागू होने के लिए एक नियम बताना पड़ा, तो यह टीम के सदस्यों को पीआर एजेंसियों से प्रतिबंधित करना होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद एक समीक्षा बैठक हुई थी. जिसमें प्लेयर्स को लेकर तमाम फैसले किए गए हैं.