केविन ओ ब्रायन के लिए बैंगलोर में लगाया शतक सबसे खास

केविन ओ ब्रायन का कहना है कि 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया शतक उनके करियर में पहला स्थान रखता है।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - May 15, 2018 7:39 PM IST

आयरलैंड के पहले टेस्ट में केविन ओ ब्रायन ने पाकिस्तान के शानदार शतक लगाया। शतक लगा इतिहास में अपना नाम दर्ज करने वाले केविन का कहना है कि 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया शतक उनके करियर में पहला स्थान रखता है।

केविन ने यहां द विलेज, मालहिदे मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक लगाकर आयरलैंड को बढ़त दिलाई और उसे आखिरी दिन तक मैच में बनाए रखा।

Powered By 

वह अपने देश के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं साथ ही ऐसे चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने देश के पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया हो। उन्होंने हालांकि इसे बेहद भावुक पल बताया लेकिन कहा कि यह शतक उनके करियर में अभी दूसरे स्थान पर है। उनकी सूची में भारत में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया 50 गेंदों में शतक अभी भी पहले स्थान पर है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने केविन के हवाले से लिखा है, “मेरे लिए बेंगलुरू में लगाया गया शतक अभी तक नंबर-1 स्थान पर है। वो इसलिए कि वो शतक मैंने कहां और किस के खिलाफ मारा था। वह विश्व कप था।”

इस शतक के बाद उनका नाम स्टेडियम में एक बोर्ड पर दर्ज हो गया है। केविन ने कहा, “यह मेरे लिए बेहद गर्व और भावुक पल है। मैं जानता हूं कि मेरे पैर में चोट लग गई थी, लेकिन दर्शक पागल हो गए थे।