केविन पीटरसन और डेविड वॉर्नर ने की स्टीवन स्मिथ की खिंचाई

केविन पीटरसन आजकल पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए स्टीवन स्मिथ के साथ रूम शेयर कर रहे हैं। साथ ही मैदान पर भी वरिष्ठ खिलाड़ी होने के कारण अपनी जिम्मेदारियां खूब निभा रहे हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 16, 2016 1:37 PM IST
Photo courtesy: Twitter
Photo courtesy: Twitter

पहले दो सीजनों में जेम्स फॉकनर की जमकर खिंचाई करने के बाद अब लगता है कि केविन पीटरसन को मजाक उड़ाने के लिए नया क्रिकेटर मिल गया है। जी हां, इनका नया शिकार कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं। आजकल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पीटरसन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खिंचाई करने का एक मौका भी नहीं चूक रहे हैं। वह आजकल पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए स्टीवन स्मिथ के साथ रूम शेयर कर रहे हैं। साथ ही मैदान पर भी वरिष्ठ खिलाड़ी होने के कारण अपनी जिम्मेदारियां खूब निभा रहे हैं।

https://twitter.com/KP24/status/720890928731262976
हाल ही में पीटरसन और स्मिथ की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें दोनों खिलाड़ी शॉर्ट्स में नजर आए थे। इस फोटो को लेकर एक क्रिकेट फैन जेम्स ने ट्वीट किया, “स्टीवन स्मिथ जरूर आप महान बल्लेबाज हैं लेकिन कपड़े चुनने के मामले में आपका टेस्ट बिल्कुल अच्छा नहीं है।” इस पर चुटकी लेते हुए केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, “ऑस्ट्रेलिया वालों बात करो। यह तुम्हारा कप्तान है और तुम्हारे देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।” इसके कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के उप- कप्तान डेविड वॉर्नर ने केपी का साथ देते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा, “Bahahahahhahahahahhahahhahahaha. Did he choose that @KP24”

Powered By 


 

विश्व भर की क्रिकेट फ्रेंचाइजियों की मदद से दुनियाभर के क्रिकेटर्स एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं। अगर एक या दो दशक पहले की बात करें तो तब का आलम ही कुछ और था।