पूर्व इंग्लिश कप्तान ने हिंदी में भारतीयों को दिया कोरोनावायरस से बचने का संदेश
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से ने 22 मार्च को ‘जनता कफर्यू ’ की अपील की है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “नमस्ते इंडिया। हर कोई कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है और सभी को अपनी सरकार के निर्देशों को सुनना चाहिए और कुछ दिनों के लिए घर पर रहना चाहिए। ये स्मार्ट होने का समय है।”
https://twitter.com/KP24/status/1240903502345486336?ref_src=twsrc%5Etfw
पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, “नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपने अपने सरकार की बात का निर्देश करे और घर में कुछ दिनों के लिये रहें, ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।”
उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज गोस्वामी को हिंदी सिखाने का श्रेय भी दिया। दोनों आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेल चुके हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को अपनी पूर्व आईपीएल टीम के साथी श्रीवत्स गोस्वामी की मदद से हिंदी में एक संदेश पोस्ट करके भारत के नागरिकों से कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।