IPL 2023: मुंबई इंडियंस के साथ नई भूमिका में नजर आएंगे विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड, टीम के साथ जुड़े

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा

By Cricket Country Staff Last Published on - March 22, 2023 7:25 PM IST

वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना बल्लेबाजी कोच रोल शुरू किया और आईपीएल 2023 से पहले टीम के पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.  पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुम्बई के लिए पोलार्ड हमेशा लीडर रहे हैं और खिलाड़ी हमेशा उनके पास सलाह लेने के लिए गए हैं। अब वह पूर्ण बल्लेबाजी कोच की भूमिका में हैं तो युवा खिलाड़ी, जो पोलार्ड की सफलता को दोहराना चाहते हैं, उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और महत्वपूर्ण सबक लेना चाहते हैं.

पोलार्ड ने पहले सत्र की समाप्ति के बाद कहा कि मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलने और मुम्बई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने भी उनके लिए काफी कुछ किया है। यह जुड़ाव क्रिकेट मैचों से ज्यादा कुछ है। मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा.

Powered By 

इस बीच मुम्बई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों ने पोलार्ड की टीम के साथ मौजूदगी के प्रभाव पर प्रकाश डाला।

तिलक वर्मा ने एक मीडिया रिलीज में कहा कि पिछले साल मैंने उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। अब वह हमारे बल्लेबाजी कोच हैं जिससे मैं बहुत रोमांचित हूं. पिछले सत्र में पोलार्ड के साथ कई मैच खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि मैं आज जब नेट के लिए उतरा तो पॉली मेरे पीछे खड़े थे। मेरे पहले साल में जब मैं नेट सत्र के लिए यहां आया था तो मैंने उनके साथ बल्लेबाजी की थी.

मुंबई इंडियंस के साथ दूसरा सत्र खेलने जा रहे आलराउंडर रमनदीप सिंह ने कहा कि जब भी मैं परेशानी में था तो वह हमेशा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद थे. कुमार कार्तिकेय ने कहा कि पिछला साल मेरा मुम्बई इंडियंस के साथ पहला साल था। इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद वह मुझसे बात करने से हिचकिचाते नहीं थे। इस साल उनकी भूमिका बदल गयी है लेकिन हमारे सम्बन्ध वैसे ही बने रहेंगे.

मुंबई इंडियंस आईपीएल में अपना पहला मैच दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेंगे।

इनपुट- आईएएनएस