This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आखिरी विकेट गिरने के बाद कैसा महसूस हुआ, किंग चार्ल्स तृतीय ने शुभमन गिल से पूछा सवाल
क्लेरेंस हाउस गार्डन के शांत वातावरण में किंग चार्ल्स ने खिलाड़ियों के साथ कुछ बेहतरीन और यादगार पल बिता. इस दौरान किंग और खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 15, 2025, 09:41 PM (IST)
Edited: Jul 15, 2025, 09:41 PM (IST)

King Charles III welcomed Indias mens and womens cricket teams: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी उपस्थित रही. महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है.
क्लेरेंस हाउस गार्डन के शांत वातावरण में किंग चार्ल्स ने खिलाड़ियों के साथ कुछ बेहतरीन और यादगार पल बिता. इस दौरान किंग और खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई. भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों के लिए यह खास मौका था, वे पहली बार किसी सम्राट से मिल रहे थे. ब्रिटेन के 76 वर्षीय महाराजा ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ इस खेल को लेकर काफी समय तक चर्चा की, गिल ने उनसे टीम की मुलाकात को अद्भुत करार दिया. भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी और उप उच्चायुक्त सुजीत घोष के साथ कांग्रेस राज्यसभा सांसद एवं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तथा सचिव देवजीत सैकिया इस दौरान वहां मौजूद थे
किंग चार्ल्स तृतीय ने मंगलवार को क्लेरेंस हाउस के बगीचे में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों से मुलाकात के दौरान मोहम्मद सिराज के आउट होने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया लेकिन इसके बारे में भारतीय कप्तान शुभमन गिल से पूछे बिना नहीं रह सके.
🏏 Today, The King welcomed the India men’s and women’s cricket teams to Clarence House. pic.twitter.com/CRi9Eb3kHE
— The Royal Family (@RoyalFamily) July 15, 2025
मुलाकात के बाद क्या बोले शुभमन गिल ?
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मुलाकात के बाद कहा, यह अद्भुत था, मुझे लगता है कि वह (किंग चार्ल्स) बहुत दयालु और उदार हैं, हमारी उन से बहुत अच्छी बातचीत हुई. गिल ने कहा, उन्होंने (किंग चार्ल्स) हमें बताया कि हमारे आखिरी बल्लेबाज के आउट होने का तरीका काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद लुढ़कती हुई विकेट पर लग गई, वह हमसे बस पूछ रहे थे, ‘उसके बाद आपको कैसा महसूस हुआ ? और हमने उन्हें बताया कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था, उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमें किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा.
प्रवासियों भारतीय से मिला जबरदस्त समर्थन: गिल
गिल ने इस मौके पर कहा कि भारतीय टीम जब भी इंग्लैंड में खेलती है, उसे प्रवासियों भारतीय से जबरदस्त समर्थन मिलता है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम इस मामले में भाग्यशाली हैं कि हम जहां भी जाते हैं हमें हमेशा अच्छा समर्थन मिलता है, यहां भी ऐसा ही रहा है, मुझे हालांकि लगता है कि पहले कुछ दिनों में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के समर्थक अधिक थे, लेकिन मैच के आखिरी तीन दिनों में हमें दर्शकों से काफी अच्छा समर्थन मिला. गिल का मानना है कि पहले तीन मैचों में क्रिकेट की गुणवत्ता ने लोगों की दिलचस्पी टेस्ट क्रिकेट में बढ़ा दी है.
उन्होंने हमसे हमारी यात्रा के बारे में पूछा: हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात को लेकर अपनी टीम के उत्साह को व्यक्त किया. हरमनप्रीत ने कहा, यह वास्तव में एक बहुत अच्छा अनुभव था, हम पहले भी कई बार इंग्लैंड आये है लेकिन उनसे मुलाकात का यह पहला अवसर है, वह बहुत मिलनसार है, उन्होंने हमसे हमारी यात्रा के बारे में पूछा. वहीं महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा, ‘रॉयल हाउस’ आकर किंग चार्ल्स से मिलना एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा, हम साउथम्पटन से इतनी दूर आए लेकिन यह वास्तव में शानदार रहा, हमारी टीम की खिलाड़ी इसे लेकर बहुत उत्साहित थीं और हमें खुशी है कि हम यहां हैं.
ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की तरफ से आयोजित किया गया था कार्यक्रम
यह कार्यक्रम ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था, जो किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा दक्षिण एशिया में गरीबी, असमानता और अन्याय से निपटने के लिए स्थापित एक परोपकार है. ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक हितन मेहता ने कहा, ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की शुरुआत 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच से हुई थी, जिसे चार्ल्स तृतीय (तब वे प्रिंस ऑफ वेल्स थे) ने आयोजित करने में मदद की थीस ऐसे में आज क्लेरेंस हाउस में इस कार्यक्रम का आयोजन होना दिल को छूने वाला है. उन्होंने कहा, हम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में हमारे काम के लिए किंग चार्ल्स के निरंतर समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं, यह देखना बहुत अच्छा रहा है कि यह एक बहुत छोटे संगठन से बढ़कर दक्षिण एशिया में 1.3 करोड़ लोगों की मदद करने वाला बन गया है.
TRENDING NOW
पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने चौथे टेस्ट से पहले मैनचेस्टर के लिए रवाना हो गई. पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीं महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला को 3-2 से जीतने के बाद बुधवार को अपने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय मुकाबले के लिए साउथम्प्टन लौट गई.