Kirti Azad ने दिल्‍ली के कोच पद के लिए किया आवेदन, अरुण जेटली को लेकर दिया ये बयान

अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली इस वक्‍त DDCA के अध्‍यक्ष हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 17, 2020 1:57 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज कीर्ति आजाद ने दिल्‍ली की टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया है। दिलचस्‍प बात ये है कि कीर्ति आजाद ने अरुण जेटली पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इसी वजह से उन्‍हें बीजेपी से निकाला भी गया था। अब अरुण जेटले के बेटे रोहन जेटली डीडीसीए के अध्‍यक्ष हैं। आजाद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वो गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहते हैं।

न्‍यूज एजेंसी  आईएएनएस से बात करते हुए आजाद ने कहा कि उन्होंने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करने से पहले रोहन जेटली से बात नहीं की, लेकिन अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें शुभकामना संदेश जरूर भेजा था।

Powered By 

IND vs AUS: महज एक टेस्‍ट खेलकर भी Virat Kohli तोड़ सकते हैं सचिन-लारा-पोंटिग का ये बड़े रिकॉर्ड

आजाद ने आईएएनएस से कहा, नहीं, मैंने उनसे बात नहीं की, लेकिन जब वह डीडीसीए अध्यक्ष बने थे तब मैंने उन्हें मैसेज जरूर भेजा था। मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी और मैंने सुना है कि उनके पास नए विचार हैं और वह अकादमियां शुरू करना चाहते हैं। इसलिए मुझे लगा कि जब कोई युवा कुछ करना चाहता है तो इस तरह के लोगों की मदद क्यों न की जाए।

आजाद ने कहा कि दिवंगत अरुण जेटली के समय डीडीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना दूसरी बार चयनतकर्ता पद के लिए आवेदन करने से बिल्कुल अलग है। आजाद चार साल तक दिल्ली के चयनकर्ता पहले भी रह चुके हैं।

IND vs AUS: टेस्‍ट क्रिकेट में टॉस जीतकर कभी नहीं हारे Virat Kohli, जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े

पूर्व सांसद ने कहा, वो एक अलग चीज थी। जब आपके पास 10 लोग होते हैं तो आप मुद्दों पर चर्चा करते हो। लेकिन वो मुद्दे क्रिकेट खेलने से बिल्कुल अलग होते हैं। अब जब एक अच्छे इंसान इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं तो मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहता। उनकी आत्मा को शांति मिले, और जो बीत गया सो बीत गया।

 

भारत और दिल्ली के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी से चर्चा करने के बाद आवेदन करने वाले आजाद ने कहा कि वह चयन प्रक्रिया से गुजरने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, हां, हां.. जाहिर है.. मैं प्रक्रिया से गुजरूंगा। क्यों नहीं? हम सभी को यह करना होगा।

भारत की 1983 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे आजाद ने भारत के लिए 25 वनडे और सात टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 1993-94 में घरेलू सत्र के बाद संन्यास ले लिया था।

डीडीसीए की अतुल वासन, रोबिन सिंह जूनियर और परविंदर अवाना की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेगी। अतुल वासन ने आजाद की कप्तानी में ही दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था।

आजाद का कहना है कि अगर वह चुने जाते हैं तो वह दिल्ली को घरेलू क्रिकेट में पुरानी साख वापस दिलाने की कोशिश करेंगे।

Pink Ball Test History: कौन हैं Day Night Test की सबसे कामयाब टीम ? जानें नए फॉर्मेट का पूरा इतिहास

उन्होंने कहा, समय आने दीजिए फिर हम इस पर बात करेंगे। लेकिन बुनियादी तौर पर मेरी कोशिश दिल्ली की पुरानी साख वापस दिलाने की होगी। इसमें दो-तीन साल लगेंगे। अगर हम अपना काम अच्छे से करते हैं तो हम पुराने दिन वापस ला सकते हैं क्योंकि दिल्ली में प्रतिभा की कमी नहीं है।

दिल्ली ने 1976-77 से लेकर 1991-92 में 12 बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी और छह बार खिताब जीता भी था। 1991-92 में जब दिल्ली ने अपना छठा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता तब आजाद टीम के कप्तान थे।

चयनकर्ता का काम दबाव लेकर आता है और आजाद जब 2002 से 2004 तक राष्ट्रीय चयनकर्ता थे तब वह यह दबाव झेल चुके हैं। उन्होंने कहा, जब तक आप अपने काम को लेकर गंभीर हो तो दबाव का सवाल नहीं है।