IPL 2023: जीत के साथ ही KKR कप्तान नितीश राणा का हो गया भारी नुकसान
180 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता को आखिरी दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे, रिंकू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर के लिए आखिरी गेंद पर चौका लगाकर एक और सनसनीखेज जीत दिलाई. इ
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है.
IPL ने एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में यह केकेआर का पहला अपराध था लिहाजा राणा पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया.
IPL 2023 के 53वें मैच में 180 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता को आखिरी दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे, रिंकू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर के लिए आखिरी गेंद पर चौका लगाकर एक और सनसनीखेज जीत दिलाई. इसके साथ ही केकेआर ने प्लेआफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.
मैच के बाद की प्रस्तुति में रिंकू की सराहना करते हुए केकेआर के कप्तान ने कहा, “मैं बस उससे कहता रहता हूं, अपने आप में विश्वास करो क्योंकि तुमने जो हासिल किया है वह कुछ ऐसा है जो बहुत से लोग अपने जीवन में हासिल नहीं कर पाते हैं. यदि आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो स्टेडियम में दर्शकों की पूरी भीड़ ‘रिंकू, रिंकू’ के नारे लगा रही थी. इस साल उसने यही कमाया है. मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए.”
कप्तान ने कहा, “मैं पिछले कुछ वर्षों से इस फ्रेंचाइजी में हूं, मैं ईडन की भीड़ को ‘रसेल, रसेल’ चिल्लाते हुए देखने का आदी हूं. लेकिन उन्हें ‘रिंकू, रिंकू’ चिल्लाते हुए सुनने से मुझे बहुत खुशी होती है. यह उनका सम्मान है. जो उन्होंने इस सीजन में अर्जित किया है.”