KKR का कटा पत्ता, बारिश की वजह से IPL 2025 नहीं हो सका रिस्टार्ट; आरसीबी टॉप पर

चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण आरसीबी के खिलाफ मैच रद्द होते ही केकेआर की टीम आईपीएल से बाहर हो गई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 17, 2025 10:53 PM IST

KKR Out From Playoffs Race: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिले. आरसीबी इस तरह आईपीएल प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है जबकि केकेआर दौड़ से बाहर हो गई है.

शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई जिससे टॉस भी नहीं हो सका और अधिकारियों ने आखिरकार रात 10.24 बजे खेल रद्द करने का फैसला किया. आरसीबी के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी.

Powered By 

फिलहाल वे गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर हैं. आरसीबी 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच होगा.

नाइट राइडर्स का खराब प्रदर्शन इस आईपीएल सत्र में बारिश के साथ ही खत्म हो गया. केकेआर के 13 मैचों में 11 अंक हैं और अगर वह हैदराबाद के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतकर 15 अंक भी कर लेते हैं तो भी उनके लिए नॉकआउट में प्रवेश करना असंभव है.

केकेआर के लिए सीजन रहा औसत

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सबसे बड़ा खेला बारिश ने इस सीजन किया है. आज मिलाकर कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 मुकाबले बारिश में धुले हैं. इन दो मैच में केकेआर को सिर्फ 1-1 मिले. इस तरह से केकेआर के 13 मैच में सिर्फ 12 अंक हो पाए हैं. अब केकेआर इस सीजन में सिर्फ 1 मैच खेलेगी. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी केकेआर के पास सिर्फ 14 अंक ही हो पाएंगे और इतने कम अंक के साथ वह किसी भी हाल में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती है.