×

KKR VS SRH IPL 2024 Final: कोलकाता- हैदराबाद फाइनल में कैसी होगी पिच, क्या है मौसम का हाल ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में 27 बार आमने-सामने हुई है. कोलकाता की टीम को 18 बार जीत मिली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ नौ बार जीत हासिल की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 26, 2024, 10:32 AM (IST)
Edited: May 26, 2024, 10:34 AM (IST)

चेन्नई. आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज आमने-सामने होगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता की टीम ने पहले क्वालिफायर मैच में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं हैदराबाद ने राजस्थान को क्वालिफायर-2 में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है. दोनों ही टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

आईपीएल 2024 में दोनों टीमों दो बार आमने-सामने हुई और दोनों बार कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली. लीग स्टेज में कोलकाता ने चार रन से जीत दर्ज की थी, वहीं क्वालिफायर-1 में कोलकाता को आठ विकेट से जीत मिली.

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में 27 बार आमने-सामने हुई है. कोलकाता की टीम को 18 बार जीत मिली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ नौ बार जीत हासिल की है. कोलकाता ने पिछले आठ मैच में छह बार जीत हासिल की है, जबकि दो मुकाबले गंवाए हैं.

IPL 2024 Final: तीसरा खिताब जीतने उतरेगी कोलकाता की टीम, हैदराबाद से मिलेगी कड़ी चुनौती

चेन्नई में कैसी रहेगी पिच ?

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. जैसे- जैसे खेल आगे बढ़ेगा, विकेट धीमी होगी और स्पिनर्स को फायदा मिलेगा. इसकी वजह से बाद में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल हो सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी शुरुआत में सीमर्स को फायदा मिला था. बाद में बल्लेबाजी मुश्किल हुई, जिसका फायदा सनराइजर्स हैदराबाद को मिला. ओस इस मैच में बड़ी भूमिका नहीं निभाएगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है.

TRENDING NOW

चेन्नई में क्या है मौसम का हाल ?

मैच से एक दिन पहले चेन्नई में बारिश हुई थी, जिसकी वजह से केकेआर को प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा. हालांकि आज बारिश की संभावना नहीं हैं. एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की संभावना तीन फीसदी है. अगर मैच बारिश से रद्द होता है तो यह रिजर्व डे पर यानि 27 मई को खेला जाएगा. मैच के दौरान तापमान 32 डिग्री रहने का अनुमान है