This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2024 Qualifier 1: SRH को हराकर KKR ने कटाया IPL फाइनल का टिकट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
Written by Vanson Soral
Published: May 21, 2024, 10:52 PM (IST)
Edited: May 21, 2024, 11:41 PM (IST)

IPL 2024 के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. कोलकाता चौथी बार IPL के फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले KKR ने IPL 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. सनराइजर्स के पास हार के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. SRH अब क्वालिफायर-2 में राजस्थान और आरसीबी के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी. अगर SRH अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी.
🥁 We have our first FINALIST of the season 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
𝗞𝗼𝗹𝗸𝗮𝘁𝗮 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗥𝗶𝗱𝗲𝗿𝘀 💜 are one step closer to the ultimate dream 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/JlnllppWJU
सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर शानदार जीत दर्ज की. केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली. SRH की ओर से कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन को 1-1 सफलता मिली.
कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रैविस हेड को छक्का जड़ते हुए KKR को फाइनल में पहुंचाया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने श्रेयस अय्यर को गले से लगा लिया. अय्यर ने 14वें ओवर में ट्रैविस हेड का छक्के से स्वागत किया और फिर दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद बैक टू बैक सिक्स से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. श्रेयस और वेंकटेश दोनों ने अपनी नाबाद पारियों में एक समान पांच चौके और चार छक्के जड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंद में 97 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की एकतरफा जीत पक्की की.
प्लेऑफ में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक 50+ स्कोर
- 2 – एमएस धोनी
- 2 – रोहित शर्मा
- 2 – डेविड वार्नर
- 2 – श्रेयस अय्यर*
IPL प्लेऑफ में KKR के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
- 136 – एम बिस्ला और जे कैलिस बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012
- 97* – श्रेयस अय्यर और वी अय्यर बनाम एसआरएच, अहमदाबाद, 2024*
- 96 – शुभमन गिल और वी अय्यर बनाम डीसी, शारजाह, 2021
What a memorable 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 for the men in purple 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
Unbeaten half-centuries from Venkatesh Iyer 🤝 Shreyas Iyer
The celebrations continue for the final-bound @KKRiders 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/xBFp3Sskqq
IPL प्लेऑफ में वेंकटेश अय्यर का स्कोर
- 26 (30) बनाम आरसीबी, शारजाह, 2021
- 55 (41) बनाम डीसी, शारजाह, 2021
- 50 (32) बनाम सीएसके, दुबई, 2021
- 51* (28) बनाम एसआरएच, अहमदाबाद, 2024*
For his top-notch bowling spell, Mitchell Starc bags the Player of the Match award 🏆@KKRiders win by 8 wickets with over 6 overs to spare 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/ymdfodE0Rd
सबसे ज्यादा IPL फाइनल
- 10 – सीएसके
- 6 – एमआई
- 4 – केकेआर*
- 3- आरसीबी
इससे पहले गेंदबाजी का न्योता मिलने के बाद स्टार्क ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में तीन विकेट चटकाकर आईपीएल में अपनी महंगी कीमत को चिरतार्थ किया. उन्होंने पहले ओवर में शानदार लय में चल रहे हेड को बोल्ड करने के बाद पारी के पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर नीतिश कुमार रेड्डी ( नौ रन) और शाहबाज अहमद (शून्य) को चलता किया. इस बीच अरोड़ा ने पारी के दूसरे ओवर में आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराकर अभिषेक को पवेलियन भेजा.
विकेटों के पतन के बीच त्रिपाठी ने पावर प्ले में इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ चौके जड़े जिससे छह ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 45 रन हो गया. त्रिपाठी ने आठवें ओवर में हर्षित की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर पारी का पहला छक्का जड़ा तो दूसरे छोर से क्लासेन ने नारायण की गेंद पर शानदार छक्का और फिर चौका लगाकर रन गति को तेज किया.
KKR के बल्लेबाजों ने किया कमाल
चक्रवर्ती के खिलाफ 11वें ओवर में चौके के साथ त्रिपाठी ने अपना अर्धशतक और टीम के रनों का शतक पूरा किया. उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश कर रहे क्लासेन को पवेलियन की राह दिखा दी. अब्दुल समद (16) ने सुनील नारायण के खिलाफ दो छक्के लगाये लेकिन त्रिपाठी उनके साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गये. अगली गेंद पर नारायण ने सनवीर को खाता खोले बगैर बोल्ड किया.
टीम को जब समद से लंबी पारी की उम्मीद थी तक वह 15वें ओवर में हर्षित की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में कप्तान श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे. चक्रवर्ती ने भुवनेश्वर कुमार (शून्य) को LBW कर सनराइजर्स को 126 रन पर नौवां झटका दिया. कमिंस ने इसके बाद व्यासकांत के साथ समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए चक्रवर्ती और स्टार्क के खिलाफ छक्के जड़कर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. वह आखिरी ओवर में रसेल की गेंद पर आउट हुए.
TRENDING NOW
(With PTI Bhasha inputs)