×

Watch: रन आउट के बाद इमोशनल हुए राहुल त्रिपाठी, सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ IPL के पहले क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन पर सिमट गई. राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक जड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 21, 2024, 09:22 PM (IST)
Edited: May 21, 2024, 09:44 PM (IST)

IPL 2024 के पहले क्वालिफायर मुकाबलें में SRH के बल्लेबाजी कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी के सामने फेल हो गई. SRH की ओर से सिर्फ राहुल त्रिपाठी ही टिककर खेल सके. राहुल ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और तेजी से रन बटोरे. इस बीच 14वें ओवर में सुनील नरेन गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल समद ने छक्का जड़ा और फिर दूसरी गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में कट कर दिया. रसल ने डाइव लगाकर गेंद को रोका और तेजी से थ्रो कीपर की ओर फेंक दी. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों में तालमेल की कमी हुई और दोनों आधे रास्ते में जाकर खड़े हो गए. इसका फायदा उठाते हुए विकेटकीपर ने अर्धशतक पूरा कर चुके राहुल त्रिपाठी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस रन आउट से राहुल इतने ज्यादा निराश हुए कि वह पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे. त्रिपाठी ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली.

इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 19.3 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई. सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 55 रन का योगदान दिया तो पैट कमिंस ने 30 रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके.

स्टार्क ने पावरप्ले में ढाया कहर

स्टार्क को शुरुआती ओवरों में वैभव अरोड़ा (17 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने शुरुआती दो ओवरों में शानदार लय में चल रहे सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (शून्य) और अभिषेक शर्मा (तीन) को पवेलियन की राह दिखा दी. वरुण चक्रवर्ती (26 रन पर एक विकेट) और सुनील नारायण (40 रन पर एक विकेट) की फिरकी ने मध्यक्रम में सनराइजर्स के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पैर जमाने का मौका नहीं दिया. हर्षित राणा (27 रन पर एक विकेट) और आंद्रे रसेल (15 रन पर एक विकेट) को भी एक-एक सफलता मिली.

TRENDING NOW

सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाने के साथ हेनरिच क्लासेन (32) के साथ महज 37 गेंद में 62 रन की आक्रामक साझेदारी की. क्लासेन ने 21 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. आखिरी ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 24 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.