इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे केएल राहुल

अंकित बावने को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को भी 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 30, 2019 4:16 PM IST

इंडिया ए टीम के इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले चार दिवसीय मुकाबले के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। अंकित बावने को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को भी 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

इंडिया ए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से आगे चल रही है। गुरुवार को आखिरी मैच खेला जाएगा, उसके बाद 7 फरवरी दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम का हिस्सा रहे के एल राहुल को एक टीवी कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के वापस भेज दिया गया था। न्यूजीलैड में राहुल की जगह शुभमन गिल का चयन किया गया।

Powered By 

महाराष्ट्र के अंकित बावने की अगुवाई वाली 14 सदस्यीय टीम में झारखंड के तेज गेंदबाज वरूण एरोन भी हैं जो आखिरी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिये टेस्ट खेले थे ।

एरोन ने सात रणजी मैचों में 25 विकेट लिये हैं । चयन समिति के सूत्रों के अनुसार तेज गेंदबाजों का पूल बढाने के लिए एरोन के प्रदर्शन को परखा जायेगा । उनके अलावा आवेश खान और शार्दुल ठाकुर भी टीम में हैं ।

हरफनमौला जलज सक्सेना और सिद्धेश लाड भी टीम में है । सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा मध्यक्रम में रिकी भुई और लेग स्पिनर मयंक मार्कण्डेय हैं। टीम में सौराष्ट्र या विदर्भ के शीर्ष खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि रणजी ट्रॉफी फाइनल सात फरवरी को ही खत्म होगा ।

टीम :

अंकित बावने (कप्तान), केएल राहुल, ए आर ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, के एस भरत, जलज सक्सेना, एस नदीम, मयंक मार्कंडेय, नवदीप सैनी, शरदुल ठाकुर, आवेश खान, वरूण एरोन ।