Playoff की दौड़ से बाहर होने पर बोले केएल राहुल: कुछ चीजें ऐसी हुई जिसने हमें..

चेन्‍नई के हाथों हारकर पंजाब प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

By Cricket Country Staff Last Published on - November 1, 2020 9:04 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-13 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत चाहिए थी लेकिन वह नौ विकेट से मैच हार गई। मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टीम बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाई।

MI vs DC: कौन है प्रवीण दुबे जिन्‍हें आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने दिया IPL डेब्‍यू का मौका ?

पंजाब के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके। टीम 20 ओवरों में 153 रन ही बना पाई। चेन्नई ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद राहुल ने कहा, यह साफ बात है, हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। दबाव वाला मैच था। हमें उम्मीद थी कि हम 180-190 का स्कोर करेंगे, लेकिन हम दबाव नहीं झेल पाए।

Powered By 

IPL 2020: अगले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की शक्ल बदलना चाहते हैं धोनी, आखिरी मैच के बाद कही दिल की बात

राहुल ने कहा, पहले हॉफ में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे। टीम को अभी भी लगता है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। पहले हॉफ में हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एक साथ अच्छा नहीं कर रही थी। दूसरे हाॅफ में हमने अच्छा किया इसपर गर्व है। कई चीजें हैं जो हो सकती थी लेकिन नहीं हुई। यह निराशाजनक है।