कौन हैं नारायण जगदीशन, जिन्होंने वनडे में अकेले 277 रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए

विजय हजारे ट्रॉफी मैच में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाज ने अकेले 277 रन बनाए, जबकि टीम ने 50 ओवर में दो विकेट पर 506 रन का रिकॉर्ड बनाया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - November 21, 2022 4:27 PM IST

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी मैच में नारायण जगदीशन ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए वनडे मुकाबले में अकेले 277 रन (141 गेंद) बनाकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. उन्होंने इंग्लैंड के एली ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने लिस्ट ए के एक मुकाबले में 268 रन बनाए थे. वह रोहित शर्मा के वनडे मैच में 264 रन की पारी से भी आगे निकल गए हैं.

इसके अलावा उन्होंने वनडे मैच में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने साईं सुदर्शन के साथ 416 रन की पार्टनरशिप की. नारायण जगदीशन और साईं सुदर्शन की जोड़ी क्रिस गेल और सैमुयल्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 372 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था. वहीं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पांच शतक जड़कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. नारायण जगदीशन के 270 रन और साईं सुदर्शन की 154 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम ने 50 ओवर में दो विकेट पर 506 रन बनाए, यह भी एक रिकॉर्ड है.

Powered By 

यह भी पढ़ें: 

CSK ने किया रिलीज, इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ लगा दिया रिकॉर्ड्स का अंबार

कौन हैं नारायण जगदीशन ?

तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मे नारायण जगदीशन 27 साल के हैं. उनके पिता सीजे नारायण भी क्रिकेटर हैं और वह मुंबई में टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए खेलते थे. पिता से प्रभावित होकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने नौ साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. शुरुआत में वह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन उनके कोच और पिता ने उन्हें विकेटकीपर बैट्समैन बनने की सलाह दी. साल 2016 में नारायण जगदीशन ने तमिलनाडु की फर्स्ट क्लास टीम में डेब्यू किया और मध्य प्रदेश के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया.

साल 2017 में नारायण जगदीशन को विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय मैच) में खेलने का मौका मिला. आईपीएल 2018 की नीलामी में एन जगदीशन को धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था. उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई के लिए इसी साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, मगर आईपीएल 2023 के लिए नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में वह लगातार पांच शतक जड़ चुके हैं. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं. नारायण जगदीशन ने अब तक 26 फर्स्ट क्लास, 42 लिस्ट ए और 51 टी-20 मैच खेले हैं.