बल्‍लेबाज राहुल त्रिपाठी ने तोड़ा कोविड-29 प्रोटोकॉल, पुणे पुलिस ने की कार्रवाई

कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज राहुल त्रिपाठी को पुणे पुलिस ने कोढवा इलाके में पकड़ा.

By India.com Staff Last Published on - May 29, 2021 3:50 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बल्‍लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पर कोरोना वायरस संबंधित नियमों (Covid-19 Protocol) का उल्‍लंघन करने के आरोपी में चालान किया गया है. बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस ने बिना मास्‍क लगाए घूमने के चलते त्रिपाठी पर ये कार्रवाई की है. इंडियन एक्‍सप्रेस अखबार की खबर के मुताबिक राहुल त्रिपाठी पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Powered By 

देश इस वक्‍त कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है. भारत में रोजाना अभी भी करीब दो लाख मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्‍ट्र इस महामारी से बुरी तरह से घिरा हुआ है. जिसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने कड़ा लॉकडाउन लगाया हुआ है. महाराष्‍ट्र में इस महामारी के चलते 93 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अबतक 5.7 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पुणे के कोढवा इलाके में अपनी कार से जा रहे थे. कार के अंदर वो बिना मास्‍क लगाए घूम रहे थे. खड़ी मशीन चौक पर जांच कर रहे पुलिस दल ने उन्‍हें रोका. वो मास्‍क नहीं लगाने के पीछे कोई वजह नहीं दे पाए, जिसके चलते उनका चालाना काटा गया.

बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया था कि कार में अकेले चलने वाले व्‍यक्ति के लिए भी मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा.

कोढ़वा पुलिस स्‍टेशन के पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सरदार पाटिल ने बताया, “क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी बिना कोई कारण बताए फेसमास्‍क के बिना कार ड्राइव कर रहे थे. उनके साथ कार में कुछ और लोग भी थे.”

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए इस सीजन में अबतक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल का बाकी बचा सीजन सितंबर से अक्‍टूबर के बीच खेला जाना है.