'गेंदबाजों को MS Dhoni की कप्तानी में खेलना पसंद, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं'

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैप्टिल्स के खिलाफ करनी है.

By India.com Staff Last Published on - March 30, 2021 11:19 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम ने सोमवार को कहा कि गेंदबाजों को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खेलना इसलिए पसंद है क्योंकि वह उनकी मजबूती और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं.

Powered By 

गौतम ने सीएसके वेबसाइट से कहा, ‘‘गेंदबाजों को माही भाई की नेतृत्व में खेलना इसलिए पसंद है क्योंकि वह एक गेंदबाज के मजबूत पक्ष को जानते हैं और वह उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी जानते हैं.’’

कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने कहा कि धोनी की कप्तानी में खेलना उनके लिये सपने के सच होने जैसा था. वह पहले पंजाब किंग्स के लिये भी खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सीएसके जैसी चैम्पियन टीम के लिये खेलने में किसी भी तरह की उम्मीदों का दबाव महसूस नहीं होता.’’