भाई हार्दिक पांड्या के बारें में क्रुणाल ने की दिल जीतने वाली पोस्ट

हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि इससे पहले IPL में हार्दिक को मुंबई इंडियंस के फैंस से जमकर आलोचना का शिकार होना पड़ा.

By Vanson Soral Last Updated on - July 5, 2024 11:27 PM IST

मुंबई। स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने शुक्रवार को भारत की T20 वर्ल्ड कप जीत के दौरान हार्दिक की वापसी की सराहना करते हुए कहा कि आलोचनाओं के भंवर के बीच लोग भूल गए थे कि उनका छोटा भाई भी ‘भावनाओं से भरा इंसान’ है.

मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद IPL के बीते सत्र में आलोचना का सामना करने वाले हार्दिक ने वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से उल्लेखनीय योगदान दिया. भारत इससे 2013 के बाद पहली बार ICC के किसी टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा. क्रुणाल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी भावनात्मक पोस्ट में लिखा, ‘‘हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए लगभग एक दशक हो गया है. पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे, जिसका हमने सपना देखा था.’’

Powered By 

क्रुणाल कहा, ‘‘ हर देशवासी की तरह मैं भी हमारी टीम की सफलता से खुश था और मेरे भाई का इसमें अहम हिस्सा होने के कारण मैं इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता.’’ क्रुणाल पिछले साल हार्दिक के संघर्षों का उल्लेख किया जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी.

IPL के 17वें सत्र में उनकी टीम तालिका में सबसे नीचे रही और खुद वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके. क्रुणाल कहा, ‘‘हार्दिक के लिए पिछले छह महीने काफी कठिन रहे हैं. वह जिस दौर से गुजरा वह उसके लायक नहीं था और एक भाई होने के नाते मुझे उसके लिए बहुत-बहुत बुरा महसूस हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हूटिंग से लेकर लोग उसके बारे में गंदी बातें कहने लग गये थे. हम सभी भूल गए कि वह भी भावनाओं से भरा हुआ इंसान है.’’