4 ओवर 17 रन, इस कंजूस ने बेंगलुरु को दिलाया पहला खिताब- PBKS के खिलाफ दिखाया उंगलियों का जादू
आरसीबी ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल का खिताब जीत लिया है. टीम के इस खिताबी जीत के हीरो आरसीबी के कंजूस गेंदबाज रहे.
Krunal Pandya Magical Spell: आरसीबी ने आखिरकार अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी की टीम पहला टाइटल जीतने में कामयाब हुई है. आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया.
इस मैच में जब पंजाब किंग्स की टीम रन चेज में आई थी तो शुरुआत में ऐसा लगा रहा था कि वह 191 रन का टारगेट को आसानी से चेज कर लेगी. लेकिन तभी मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने मास्टर स्ट्रोक लगाया और अपने टीम के अनुभवी फिरकी गेंदबाज क्रुणाल पांड्या को बॉलिंग में बुलाया.
क्रुणाल ने पलट दिया मुकाबला
क्रुणाल पांड्या इस पूरे सीजन कमाल के फॉर्म में रहे थे. उन्होंने अपना यह फॉर्म फाइनल मुकाबले में भी बरकरार रखा. खिताबी मुकाबले में जब आरसीबी की टीम पिछड़ रही थी तब क्रुणाल ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में आते ही पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया. क्रुणाल ने पंजाब किंग्स के इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को 26 रन के स्कोर पर चलता किया. प्रभसिमरन का विकेट गिरते ही पंजाब का आत्मविश्वास काफी गिर गया था.
हालांकि बेंगलुरु को फैंस को क्रुणाल ने सबसे बड़ी राहत अपने दूसरे विकेट से दी. क्रुणाल ने अपना दूसरा विकेट जोश इंग्लिस के रूप में लिया जो मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और फाइनल में आरसीबी के लिए सबसे बड़ा खतरना बनते जा रहे थे. क्रुणाल ने 39 रन के स्कोर पर जोश इंग्लिस को आउट किया. जोश इंग्लिस को आउट कर उन्होंने आरसीबी की जीत पक्की कर दी थी. वह आरीसीब के जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.
क्रुणाल की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 17 रन खर्च किए और 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. क्रुणाल की गेंदबाजी की तारीफ हर किसी ने जमकर की है. उन्होंने इस पूरे सीजन में आरसीब के लिए कई मैच विनर ओवर डाले.