LSG VS CSK: आईपीएल कप्तानी डेब्यू पर क्रुणाल पांड्या ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में हुए शामिल
बतौर कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले मैच में खाता नहीं खोल सके, इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने है. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चोटिल केएल राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाल रहे हैं. बतौर कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले मैच में ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
क्रुणाल पांड्या इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके. पांड्या महीश तीक्षणा की गेंद पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे. महीश तीक्षणा की आफ स्टंप की लाइन पर फुल लेंथ गेंद को क्रुणाल पांड्या आफ साईड की ओर धकेलना चाहते थे, मगर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर स्लिप में गई और अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच लपका.
क्रुणाल पांड्या ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड:
क्रुणाल पांड्या बतौर कप्तान आईपीएल में अपने पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पांड्या से पहले वीवीएस लक्ष्मण और एडन मारकर्म भी बतौर कप्तान पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे.
बतौर कप्तान पहले मैच में आईपीएल में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज:
वीवीएस लक्ष्मण- डेक्कन चार्जर्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता- साल-2008
एडन मारकर्म- सनराइजर्स हैदराबाद VS लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, साल- 2023
क्रुणाल पांड्या- लखनऊ सुपर जायंट्स VS चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ, साल-2023
बता दें कि बारिश की वजह से लखनऊ और चेन्नई का मैच 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ. चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. लखनऊ की टीम में दो बदलाव हुआ है. मनन वोहरा और करण शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं, वहीं चेन्नई की टीम में आकाश सिंह की जगह दीपक चाहर को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है.