'माही भाई का बहुत सम्मान करता हूं, नहीं दिया कोई विवादित बयान'
कुलदीप यादव ने धोनी पर दिए बयान को बताया मीडिया द्वारा बनाया गया विवाद।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर दिए गए उनके बयान को मीडिया द्वारा गलत तरह से पेश करने की बात कही है। धोनी और कुलदीप के बीच के रिश्ते कैसे हैं यह सभी जानते हैं। जब भी वह गेंदबाजी करते हैं तो बतौर सीनियर धोनी विकेट के पीछे से उनको हमेशा सलाह देते नजर आते हैं।
मीडिया में ऐसी खबर थी कि कुलदीप ने धोनी के सलाह को लेकर कहा था कि कई बार माही भाई द्वारा दिए गए सलाह भी मैदान पर गलत साबित हो जाते हैं। लेकिन आप उन्हें इसके बारे में नहीं कह सकते हैं।
पढ़ें:- प्रैक्टिस में देरी से आने की सजा थी 10 हजार रूपए का जुर्माना
कुलदीप ने सोशल मीडिया पर इस मामले में सफाई देते हुए लिखा, ‘मीडिया की तरफ से बनाया गया एक और विवाद। मीडिया, जिसे बिना वजह के ऐसी अफवाह को फैलाने में मजा आता है। कुछ लोगों की तरफ से बनाए गए इस विवाद पर मैं प्रकाश डालना चाहता हूं। यह खबर पूरी तरह से गलत है, मैंने किसी के बारे में कोई गलत बयान नहीं दिया है। माही भाई के लिए मेरे अंदर बहुत सम्मान है।’
गौरतलब है कि इन दिनों कुलदीप का फॉर्म कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में उनको आखिरी के मुकाबलों में टीम से बाहर रखा गया था। कुलदीप ने 9 मैच खेलकर सिर्फ 4 विकेट ही हासिल किए। उनको औसत प्रदर्शन की वजह से ही उनको कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने आखिरी के मुकाबलों में बाहर बिठाने का फैसला लिया था।