इंग्लैंड में 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव का बजा डंका
कुलदीप ने पहले टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5 विकेट लिए थे।
पहली बार यूके दौरे पर गए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी स्पिन की जाल में फंसाकर उन्हें खूब नचा रहे हैं। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 5 विकेट झटके थे जो उनकी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बेस्ट गेंदबाजी थी।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mumbai-cricket-association-appoint-vinayak-sawant-as-new-coach-726006″][/link-to-post]
अब इस युवा गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 6 विकेट झटककर कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। कुलदीप पिछले 4 इंटरनेशनल मैचों में कुल 18 विकेट झटक चुके हैं।
वनडे में कुलदीप की ओर से किया गया ये प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्पिनर का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। वो चौथे भारतीय हैं जिन्होंने किसी एक वनडे मैच में 6 विकेट झटके हैं। कुलदीप से पहले स्टुअर्ट बिन्नी, दिग्गज अनिल कुंबले और आशीष नेहरा ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे जबकि कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1993 में 12 रन देकर 6 खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई थी। आशीष नेहरा ने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर ये उपलब्धि हासिल की थी।