KXIP vs DC: अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले बिना ही डेनियल सैम्‍स को मिला IPL Debut का मौका, जानें कौन हैं वो ?

दिल्‍ली की टीम ने पंजाब के खिलाफ आज के मैच में तीन बदलाव किए हैं.

By India.com Staff Last Published on - October 20, 2020 8:20 PM IST

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 37वें मुकाबले में आज युवा डेनियल सैम्‍स (Daniel Sams IPL Debut) को आईपीएल डेब्‍यू का मौका दिया. कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के दौरान रिषभ पंत की चोट के बाद वापसी की जानकारी देते हुए डेनियल सैम्‍स को प्‍लेइंग इलेवन में जगह देने की बात भी बताई. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर डेनियल सैम्‍स हैं कौन ?. आइये हम आपको उनके बारे में बताते हैं.

Powered By 

27 साल के डेनियल सैम्‍स (Daniel Sams IPL Debut) मूल रूप से ऑस्‍ट्रेलिया के रहने वाले हैं. वो एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. सैम्‍स ने आज तक कोई अंतराष्‍ट्रीय मैच में नहीं खेला है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उन्‍हें आईपीएल में एंट्री कैसे मिल गई.

दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League 2019-20) में शनदार प्रदर्शन को देखते हुए दिल्‍ली फ्रेंचाइजी की नजर सैम्‍स पर पड़ी. जिसके बाद उन्‍हें जेसन रॉय (Jason Roy) के रिप्‍लेसमेंट के रूप में दिल्‍ली की टीम ने अपने साथ जोड़ने का निर्णय लिया.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्‍स ने अपने डेब्‍यू बीबीएल मैच के दौरान ही चार विकेट निकाल सभी को चौंका दिया था. इस मैच में उन्‍होंने महज 14 रन दिए और सिडनी थंडर्स की हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया था.

इसी तरह उन्‍होंने एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के खिलाफ मैच के दौरान 26 रन देकर तीन विकेट निकाले थे, जिससे विरोधी टीम मैच में अतिम समय में धराशाही हो गई. इस जीत के साथ थंडर्स ने नॉकआउट स्‍टेज में प्रवेश किया था.