KXIP vs SRH: हैदराबाद ने 14 रन बनाने में गंवाए छह विकेट, ये हैं पंजाब की जीत के हीरो

पंजाब की टीम 127 रन के छोटे लक्ष्‍य का बचाव करने में कामयाब रही.

By Cricket Country Staff Last Published on - October 25, 2020 12:45 AM IST

दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने हैदराबाद के जबड़े से जीत छीन ली. 100 रन पर महज चार विकेट खोने के बावजूद हैदराबाद की टीम 27 रन नहीं बना पाई. इस तरह अब पंजाब अंकतालिका में 11 मैचों में 10 प्‍वाइंट्स के साथ पांचवें स्‍थान पर पहुंच गया है. आइये हम आपको इस मैच के हीरोज के बारे में बताते हैं.

निकोलस पूरन: पहले बल्‍लेबाजी के दौरान पंजाब की तरफ से कोई बल्‍लेबाज ज्‍यादा देर नहीं टिक सका. निकोलस पूरन एक छोर पर अंत तक डटे रहे. उन्‍हें 28 गेंदों पर 32 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेली.

Powered By 

केएल राहुल: पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल ने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए. राहुल की पारी भी बेहद धीमी थी लेकिन मुश्किल वक्‍त में ये छोटी पारी भी पंजाब की जीत में अहम साबित हुई.

अर्शदीप सिंह: पंजाब की जीत सुनिश्चित करने में अर्शदीप सिंह की अहम भूमिका है. उन्‍होंने तीन विकेट निकाल  हैदराबाद के मिडल ऑडर को आउट करने में योगदान दिया. विजय शंकर, प्रियम गर्ग और संदीप शर्मा  जैसे बल्‍लेबाज अर्शदीप का शिकार बने.

क्रिस जोर्डन: पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन को भी तीन विकेट मिले. हैदराबाद का स्‍कोर जब 100 रन था तब उन्‍होंने पहले मनीष पांडे को आउट किया. फिर 19वें ओवर में उन्‍होंने बैक टू बैक दो गेंदों पर जेसन होल्‍डर और राशिद खान को आउट कर हैदराबाद के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.

रवि बिशनोई: पंजाब को बिशनोई ने भले ही एक सफलता दिलाई हो लेकिन हैदराबाद के सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर और जोनी बेयरस्‍टो के बीच बनी 56 रन की साझेदारी को उन्‍होंने ही तोड़ा. 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे वार्नर बिशनोई का शिकार बने. यहां से हैदराबाद के विकटों का गिरना शुरू हो गया. 67 रन तक पहुंचते-पहुंचते हैदराबाद के तीन बल्‍लेबाज डगआउट लौट चुके थे.