×

RCB vs PBKS: छक्के की बरसात से लेकर विकेट तक, फाइनल मैच के इस ओवर में हुआ सबकुछ

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हो रहे फाइनल मुकाबले में एक ओवर ऐसा रहा जिसमें छक्के की बरसात से लेकर विकेट तक सबकुछ देखने को फैंस को मिला.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 03, 2025, 09:43 PM (IST)
Edited: Jun 03, 2025, 09:43 PM (IST)

Kyle Jamieson 23 Runs Over: पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन ठोक दिए हैं.

फाइनल मुकाबले के 16 ओवर तक ऐसा नहीं लग रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस स्कोर तक भी पहुंच पाएगी लेकिन फाइनल के 17वें ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों ने गजब का धमाल मचाते हुए आरसीबी के सबसे खूंखार गेंदबाज काइल जेमिसन पर जबरदस्त अटैक किया.

जेमिसन के ओवर में आरसीबी का हमला

इस ओवर में हमले की शुरुआत आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने की. जितेश शर्मा ने जेमिसन के पहले गेंद पर हैरतअंगेज तरह से स्कूप शॉट खेल दिया. जेमिसन के ऊपर खेले गए इस शॉट ने हर किसी को हैरान कर दिया. छक्के के बाद जेमिसन दवाब में नजर आए और उन्होंने दूसरी गेंद वाइड डाल दी. इसके बाद जितेश ने जेमिसन पर आए दवाब का फायदा उठाया और उनके द्वारा डाली गई तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लंबा छक्का लगाया.

जेमिसन इन दो छक्कों के बाद फिर से दवाब में आ गए हालांकि चौथी गेंद पर जितेश ने 1 रन लेकर लिविंस्टन को स्ट्राइक दिया. लिविंगस्टन के स्ट्राइक पर जाने के बाद जेमिसन ने फिर से गेंद वाइड डाली. हालांकि लिविंगस्टन भी अलग मूड में थे और उन्होंने छठी गेंद पर लंबा छक्का ठोका. छक्के के बाद जेमिसन ने वाइड गेंद डाली. हालांकि जेमिसन तीन छक्के खाने के बाद गुस्से थे और उन्होंने सातवीं गेंद पर लिविंस्टर को पागबाधा आउट किया. जेमिसन ने इस ओवर के नौवीं गेंद पर 1 रन लिया. इस तरह से उन्होंने अपने इस ओवर में 9 गेंद डाली और कुल 23 रन दिए.

जेमिसन ने झटके 2 विकेट

काइल जेमिसन के इस ओवर में भले ही 23 रन पड़े हो लेकिन उन्होंने इस मुकाबले के पहले स्पेल में कमाल की गेंदबाजी की थी. जेमिसन ने फाइनल की जंग में आरसीबी के दो बड़े बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया. उन्होंने पहले फिल साल्ट को पवेलियन की राह दिखाई उसके बाद उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को भी आउट किया.