लसिथ मलिंगा मुंबई के लिए दो मैच खेल सकते हैं: रिपोर्ट

श्रीलंकाई सीनियर क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने विश्व कप खेलने के लिए इंडियन टी20 लीग के शुरुआती 6 मैच छोड़ने का फैसला किया था।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 25, 2019 5:37 PM IST

दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैदान पर हारने के बाद मुंबई टीम को एक खुशखबरी जरूर मिली है। दरअसल बीसीसीआई के श्रीलंका क्रिकेट से निवेदन करने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के मुंबई के लिए कम से कम दो मैच खेलने की खबर है।

बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट के विश्व कप खेलने के लिए प्रांतीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की शर्त रखने के बाद मलिंगा ने मुंबई के शुरुआती 6 मैच छोड़ने का ऐलान किया था। खबर तो ये थी कि मलिंगा ने मुंबई टीम मैनेजमेंट से पूरे टूर्नामेंट के लिए उनका विकल्प ढूंढने की बात कही थी।

Powered By 

ये भी पढ़ें: हमें निश्चित करना होगा कि रिषभ पंत के खिलाफ ओवरप्लान ना करें

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मलिंगा को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की इजाजत देने का निवेदन किया है। जिसके बाद मलिंगा के 28 मार्च को बेंगलुरू और 30 मार्च को पंजाब के खिलाफ मैच खेलने की उम्मीद है। फिर मलिंगा 10 अप्रैल से शुरू होने वाले सुपर प्रांतीय वनडे टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका लौट जाएंगे। जहां मलिंगा गॉल टीम की कप्तानी करेंगे।

हालांकि श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता अशांता डी मेल का कहना कि इस सबसे विश्व कप में मलिंगा की जगह पर कोई खतरा नहीं आएगा। ईएसपीएन ने डी मेल के हवाले से लिखा, “अगर वो आईपीएल में जाते हैं तो हमारे पास कोई समस्या नहीं है- बोर्ड ने उसे पहले ही एनओसी दे दिया है, इसलिए वो जाने के लिए स्वतंत्र है। वैसे भी वो वनडे फॉर्मेट में हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, इसलिए टीम में उनकी जगह के बारे में कोई सवाल नहीं है।”