×

T20I में सबसे कम पारियों में शतक ठोकने वाले खिलाड़ी, भारत के 2 स्टार लिस्ट में

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 21, 2025, 05:36 PM (IST)
Edited: Mar 21, 2025, 05:36 PM (IST)

Least Innings To Score T20I Century: टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाना हमेशा एक बल्लेबाज के लिए खास होता है. बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती फेज में ही शतक ठोका है. यहां जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सबसे कम पारियों में शतक ठोका था.

1. रिचर्ड लेवी (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज रिचर्ड लेवी लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. रिचर्ड लेवी ने अपने करियर के दूसरे टी20 इंटरनेशनल पारियों में शतक ठोका था.

Evin Lewis

2. एविन लुईस (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज एविन लुईस ने भी करियर के शुरुआती दौर में ही शतक ठोका था. लुईस ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के दूसरी पारी में शतक ठोका था.

3. अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के स्टार युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के दूसरी पारी में ही शतक ठोका था.

4. दीपक हुड्डा

भारत के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाज हैं. दीपक हुड्डा ने अपने करियर के तीसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था.

TRENDING NOW

5. हसन नवाज

इस खास लिस्ट में पाकिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज हसन नवाज का भी नाम शामिल हो गया है. हसन नवाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल के तीसरी पारी में शतक ठोका था.