जोधपुर से शुरू होगी लीजेंड्स की टक्कर, कश्मीर में मिलेंगे नए चैंपियन, यहां देखें LLC का पूरा शेड्यूल
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत आगामी 20 सितंबर से होने वाली है. लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
क्रिकेट के मैदान पर दिग्गजों का मेला सजने क तैयार है. फैंस जल्द ही अपने उन चेहते खिलाड़ियों को एक्शन में देख सकेंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं. दरअसल, दिग्गजों की लीग यानि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज 20 सितंबर से होने वाला है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. इस लीग की शुरुआत 20 सितंबर से होगी वहीं इसका फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा.
3 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
लीजेंड्स लीग क्रिकेट को पिछले सीजन में फैंस का भरपूर प्यार मिला था. इस बार लीग भारत के तीन शहरों में खेला जाएगा. इसकी शुरुआत जोधपुर से होगी. इसके बाद लीग के मुकाबले गुजरात के शहर सूरत में होंगे. सूरत के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अंतिम चरण के मुकाबले कश्मीर में होगी. कश्मीर में 4 दशक के बाद क्रिकेट एक्शन लौटने वाला है. ऐसे में फैंस इस लीग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शिखर धवन भी खेलेंगे एलएलसी
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. धवन ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था और लीजेंड्स लीग खेलने की इच्छा जताई थी. धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पूरा शेड्यूल
20 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
21 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम हैदराबाद टीम
22 सितंबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात टीम
23 सितंबर 2024: सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम
24 सितंबर 2024: आराम का दिन
25 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
26 सितंबर 2024: सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम
सूरत
27 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
28 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
29 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यास ओडिशा
30 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
1 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
2 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
जम्मू
3 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम हैदराबाद टीम
4 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यस ओडिशा
5 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
6 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
6 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम हैदराबाद टीम
7 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात टीम
8 अक्टूबर 2024: रेस्ट डे
श्रीनगर
9 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
10 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
11 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम गुजरात टीम
12 अक्टूबर 2024: क्वालीफायर (पोजीशन 1 बनाम पोजीशन 2)
13 अक्टूबर 2024: एलिमिनेटर (पोजीशन 3 बनाम पोजीशन 4)
14 अक्टूबर 2024: सेमी फ़ाइनल (हारने वाला क्वालीफ़ायर बनाम एलिमिनेटर विजेता)
15 अक्टूबर 2024: रेस्ट डे
16 अक्टूबर 2024: फाइनल (विजेता क्वालीफायर बनाम विजेता सेमीफाइनल)