इस युवा अफ्रीकी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वह खास मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 28, 2025 8:12 PM IST

Lhuan Dre Pretorius Create History: बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस शनिवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी टीम के पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी बन गए हैं.

19 साल और 93 दिन की उम्र में प्रीटोरियस ने शनिवार को पहले दिन के खेल के दूसरे सत्र के दौरान अपनी पारी की 113वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इस प्रक्रिया में, उन्होंने ग्रीम पोलक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे युवा टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

Powered By 

पोलक को प्रीटोरियस ने छोड़ा पीछे

पोलक की उम्र 19 साल और 317 दिन थी जब उन्होंने 1964 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया था. चाय के ब्रेक के समय, प्रीटोरियस 141 गेंदों पर 128 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं, जब स्कोर 23/3 था. लॉर्ड्स में 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका का यह पहला मैच है, एक समय वे 55/4 पर सिमट गए थे, इससे पहले प्रीटोरियस, जो एक विकेटकीपर भी हैं, ने साथी डेब्यूटेंट डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर प्रोटियाज के लिए स्थिति बदल दी, जिन्होंने 51 रन बनाए, और दोनों ने सिर्फ 88 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी की.

प्रीटोरियस एंड्रयू हडसन, जैक्स रूडोल्फ, अल्वीरो पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टियन वैन जाइल और स्टीफन कुक के बाद डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी हैं. सीएसए 4-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रीटोरियस को दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया.

उस प्रतियोगिता में, उन्होंने पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 72.66 की प्रभावशाली औसत से तीन शतक लगाए, जिसमें फाइनल में 114 रन की महत्वपूर्ण पारी भी शामिल है, जिससे टाइटन्स को लायंस के खिलाफ कड़े मुकाबले में ड्रा कराने में मदद मिली.