आईपीएल- 9: केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट्स से हराया

मैच की हर खबर प्राप्त करें।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - April 16, 2016 7:42 PM IST
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स

नमस्कार, आदाब! क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला हो रहा है। मैं देवव्रत वाजपेयी इस मैच का आंखों देखा हाल शुरू से अंत तक आपको हिंदी में रूबरू कराऊंगा। देखने वाली बात यह है कि दोनों टीमों ने अपना- अपना पिछला मैच गंवाया है। ऐसे में दोनों पर ही जीत हासिल करने का दबाव होगा। हैदराबाद में खेले जाने वाले 34 मैचों में से 21 मैच स्कोर को चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा 40 डिग्री के आसपास रह रहा है ऐसे में धूप में पहले बल्लेबाजी और बाद में फील्डिंग करने का फैसला टॉस जीतने वाली टीम जाहिर तौर पर लेना चाहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें…

केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट्स से  हराया 

Powered By 

लाइव स्कोर, केकेआर 146/2, 18.2 ओवर, बल्लेबाज, मनीष पांडे 11(11), गौतम गंभीर  90(60)।  सनराइजर्स हैदराबाद 142/7। गौतम गंभीर ने शुरू से अंत तक चौकों और छकक्कों के सहारे विपक्षी टीमों को करारा जवाब दिया और अंततः करन शर्मा की गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

लाइव स्कोर, केकेआर 123/2, 16 ओवर, बल्लेबाज, मनीष पांडे 6(5), गौतम गंभीर 72(52)। सनराइजर्स हैदराबाद 142/7। पारी का 12वां ओवर मुस्ताफिजुर लेकर आए। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कोई भी बड़ा स्ट्रोक नही खेला और सिंगल्स के सहारे 5 रन बनाए। पारी का 13वां ओवर आशीष रेड्डी लेकर आए। गंभीर ने उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक मुकम्मल किया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर रेड्डी ने उथप्पा को आउट कर दिया। अगले ओवर में मुस्ताफिजुर ने आंद्रे रसेल को आउट कर दिया। ओवर से कुल 5 रन बने। पारी के 15वें ओवर में आशीष रेड्डी के ओवर में गंभीर ने दो चौके जड़े और कुल 11 रन बनाए। 16वें ओवर में फिर से गंभीर ने बरिंदर स्रान की गेंदों पर दो चौके जड़े। ओवर से 11 रन बने। केकेआर को जीते के दिए 21 रनों की दरकार।

आंद्रे रसेल बो. मुस्ताफिजुर 2(5)

उथप्पा lbw बो. आशीष रेड्डी 38(34)

लाइव स्कोर, केकेआर 86/0, 11 ओवर, बल्लेबाज,रॉबिन उथप्पा 36(30), गौतम गंभीर  47(36)।  सनराइजर्स हैदराबाद 142/7। पारी का छठवां ओवर बरिंदर स्रान लेकर आए। इस ओवर में गंभईर ने एक चौका जड़ और कुम मिलाकर 8 रन बने.। नौंवा ओवर   करन शर्मा लेकर आए। इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई और सिर्फ सिंगल्स व डबल आए। कुल मिलाकर 6 रन बने। आठवां ओवर हेनरिक्स लेकर आए। हेनरिक्स की चौथी गेंद पर गंभीर ने चौका जड़ दिया। ओवर से 8 रन बने। नौंवा ओवर भुवनेश्वर लेकर आए। अंतिम गेंद पर गंभीर ने चौका जड़ दिया। ओवर से 11 रन आए। पारी का 10वां ओवर हेनरिक्स लेकर आए। पहली गेंद पर उथप्पा  छक्का जड़ दिया। ओवर से 11 रन बने। 11वां ओवर करन शर्मा लेकर आए। उनके ओवर में गंभीर ने तीन चौके जड़ दिए। ओवर से 14 रन।

लाइव स्कोर, केकेआर 28/0, 5 ओवर, बल्लेबाज, रॉबिन उथप्पा 21(17), गौतम गंभीर  6(13)।  सनराइजर्स हैदराबाद 142/7। रन चेज शुरू हुआ और पारी के पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर उथप्पा ने चौका जड़ दिया। पहले ओवर से कुल 7 रन बने। दूसरे ओवर में बरिंदर स्रान की पांचवीं गेंद पर गौतम  गंभीर ने चौका जड़ दिया।  ओवर से 6 रन बने। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की चौथी गेंद पर उथप्पा ने चौका जड़ दिया। ओवर से 6 रन बने। चौथे ओवर में बरिंदर स्रान  की तीसरी गेंद पर उथप्पा ने चौका जड़ दिया। ओवर से 6 रन बने। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर उथप्पा के  अंगूठे में चोट लग गई, लेकिन फिजियो के द्वारा कुछ उपचार दिए जाने के बाद फिर से बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए। मुस्ताफिजुर रहमान के इस ओवर में कोई चौका नहीं लगा और कुल 3 रन आए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को दिया 143  रनों का लक्ष्य 

लाइव स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद 142/7, 20 ओवर, बल्लेबाज, भुवनेश्वर 1(1), करन शर्मा 2(2)। पारी के 16वें ओवर के साथ आतिशी बल्लेबाजी का दौर शुरू हो गया और 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नमन ओझा ने छक्का जड़ दिया। पारी के 17वें ओवर में शाकिब अल हसन की अंतिम गेंद पर ईयोन मॉर्गन ने छक्का जड़ दिया। लेकिन पारी के 18वें ओवर में उसी तरह के प्रयास में नमन ओझा चलते बने। लेकिन इसके बावजूद मॉर्गन ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिया। इस तरह से इन तीन ओवरों में कुल 31 रन बने। पारी के 19वें ओवर में मॉर्गन अर्धशतक बनाने के बाद क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर आशीष रेड्डी ने ओवर का हिसाब बराबर कर दिया। अंतिम ओवर रसेल ने फेंका और उससे कुल 7 रन बने।

आशीष रेड्डी रन आउट(शाकिब/उथप्पा) 13(8)

ईयोन मॉर्गन बो. उमेश यादव 51(43)

नमन ओझा कै. तावला बो. मोर्ने मोर्केल 37(28)

लाइव स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद 94/4, 15 ओवर, बल्लेबाज, ऑइन मॉर्गन 33(32), नमन ओझा  25(20)। पारी का 11वां ओवर लेकर एक बार फिर से सुनील नरेन आए। दोनों बल्लेबाजों ने एक बार फिर से उनकी गेंदों में हड़बड़ी नहीं दिखाई और कुल 3  रन बटोरे। 12वां ओवर रसेल लेकर आए।नमन ओझा ने उनकी शुरुआती दो गेंदों पर दो डबल्स लिए तो चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया। ओवर से कुल मिलाकर 8 रन बने। इस ओवर का ही असर था कि पारी का 13वां ओवर फेंकने आए नरेन पर ऑइन मॉर्गन टूट पड़े और ओवर में दो चौके बटोरते हुए कुल 10 रन बनाए। पारी का 14वां ओवर फेंकने आए पीयूष चावला को दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा निशाना बनाया और कुल दो चौके जड़ते हुए कुल मिलाकर 13 रन बटोरे। पारी का 15वां ओवर नरेन लेकर आए और ओझा ने उकी तीसरी गेंद पर  छक्का जड़ते हुए ओवर से कुल 8 रन बटोरे

लाइव स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद 52/4, 10 ओवर, बल्लेबाज, ऑइन मॉर्गन 10(13), नमन ओझा  0(0)। पिछले मैच से सबक लेते हुए  कप्तान गौतम गंभीर ने आंद्रे रसेल को पारी के 8वें ओवर में आक्रमण पर लगाया। बहरहाल रसेल के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कोई बड़ा स्ट्रोक नहीं दिखाया और कुल 2 रन आए। पारी के नौंवे ओवर में पहली बार सुनील नरेन गेंदबाजी के लिए आए। नरेन के ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल्स पर ही भरोसा जताया और कुल 5 रन बने। पारी का 10वां ओवर आंद्रे रसेल लेकर आए। अपने ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को आउट करके रसेल ने टीम को चौथी सफलता दिलवा दी। ओवर से 4 रन बने।

दीपक हुड्डा  कै. यादव बो. रसेल 6(11)

लाइव स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद 41/3, 7 ओवर, बल्लेबाज, ऑइन मॉर्गन 10(13), हेनरिक्स 2(2)। चार ओवरों के भीतर दो विकेट खो देने के बाद हैदराबाद टीम ने शाकिब अल हसन का पांचवा ओवर संभलकर खेला और कुल मिलाकर सिंगल और डबल्स से संतोष करते हुए 6 रन बनाए। लेकिन इस ओवर के बाद छठे ओवर में रन गति बढ़ाने के प्रयास में हेनरिक्स ने पहली गेंद पर ही चौका जड़ दिया। इससे पहले की ये जोड़ी जमती इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उमेश यादव ने हेनरिक्स को lbw आउट कर दिया। इसके बाद पारी के सातवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने फिर से सतर्कता दिखाई और सिंगल्स पर भरोसा दिखाते हुए कुल 5 रन बनाए।

हेनरिक्स lbw बो. उमेश यादव 6(9)

लाइव स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद 26/2, 4 ओवर, बल्लेबाज, ऑइन मॉर्गन 3(4), हेनरिक्स  0(2)। पिछले कुछ ओवरों में कुछ नाटकीय मोड़ देखने को मिले। पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर धवन ने चौका जड़ने के साथ यह दिखाने की कोशिश की, कि वह अब तेजतर्रार बल्लेबाजी करने वाले हैं। लेकिन उसी ओवर की चौथी गेंद पर मोर्केल ने उन्हें उथप्पा के हाथों झिलवाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी। कुछ ऐसी ही कोशिश डेविड वॉर्नर ने पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव की पहली गेंद पर चौका जड़कर की। लेकिन दूसरी गेंद पर वॉर्नर को यादव ने आउट  कर दिया।

डेविड वॉर्नर कै. सूर्यकुमार यादव बो. उमेश यादव 13(12)

धवन कै. उथप्पा बो. मोर्केल 6(7)

लाइव स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद 9/0, 1 ओवर, बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर 6(7), शिखर धवन 0(0)। हैदराबाद ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। मोर्ने मोर्कल की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने दो रन ले लिए। दूसरी गेंद पर पर वॉर्नर कैच आउट  हो गए, लेकिन नो बॉल। दूसरी गेंद पर वॉर्नर कोई रन नहीं बना सके। तीसरी और चौथी गेंद पर फिर से वॉर्नर कोई भी रन बनाने में कामयाब नहीं हुए। पांचवीं गेंद वाइड रही। कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास कर रहे हैं, मोर्ने। अगली गेंद फिर से वाइड रही। लगातार दिशा से भटक रहे हैं मोर्केल। पांचवीं गेंद पर वॉर्नर ने डीप एक्सट्रा कवर का चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बना। ओवर से 9 रन आए। ये ओवर 9 गेंदों में समाप्त हुआ।

कोलकाता नाइटराइडर्स(अंतिम एकादश): गौतम गंभीर(कप्तान), रॉबिन उथप्पा(विकेटकीपर), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव।

 सनराइजर्स हैदराबाद(अंतिम एकादश): डेविड वार्नर(कप्तान), शिखर धवन, मोइसेस हेनरिक्स, आशीष रेड्डी, नमन ओझा(विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर स्रान

टॉस अपडेट: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भुवनेश्वर कुमार के अनुभव और मिस्ताफिजुर रहमान के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ जबरदस्त डेब्यूट के बावजूद टीम को चोटिल आशीष नेहरा की कमी जबरदस्त रूप में खलने वाली है। मैच की शाम को टीम के कोच टॉम मूडी ने इशारा किया है कि अभिमन्यु मिथुन या बरिंदर स्रान में से कोई एक टीम में आशीष नेहरा की जगह ले सकता है। इस आक्रमण की अगुआई कर रहे भुवनेश्वर कुमार पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी जो हाल ही में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के आगे बौने साबित हुए थे।

टीम में सुनील नारायन की वापसी से गेंदबाजी विभाग को एक बल मिला है। जाहिर है कप्तान गौतम गंभीर ब्रेड हॉग और सुनील नारायन दोनों को जगह देते हुए 8 ओवर इन्हीं से डलवाना चाहें। चूंकि ऐसे में टीम प्रबंधन को4 विदेशी खिलाड़ियों के सामंजस्य को बिठाने में मशक्कत करनी पड़ेगी।