विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का ये पहला मैच है जबकि दक्षिण अफ्रीका आज तीसरा मैच खेल रही है। प्रोटियाज टीम अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी पर आज के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने का दबाव रहेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में सबसे रोमांचक मुकाबला भारतीय कप्तान कोहली और प्रोटियाज पेसर रबाडा के बीच होगा। मैच शुरू होने से पहले ही दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। रबाडा ने कोहली को अपरिपक्व कहा तो विराट ने मैदान पर आमने सामने बात करने की चुनौती पेश की
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव दिनेश कार्तिक, विजय शंकर
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, रासी वैन डार डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले फेहलुकवाओ, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरन हेंड्रिक्स , डिवाइन प्रिटोरियस, हाशिम अमला, तबरेज़ शम्सी