रणजी ट्रॉफी 2015-16 फाइनल, मुंबई बनाम सौराष्ट्र, पहला दिन: सौराष्ट्र 192/8, प्रेरक मांकड़ क्रीज पर मौजूद
रणजी ट्रॉफी 2015-16 के फाइनल मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। रणजी ट्रॉफी 2015-16 का फाइनल मुकाबला मुंबई और सौराष्ट्र के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच का आंखों देखा हाल लेकर मैं जय जायसवाल आपकी खिदमत में हाज़िर हूं। मैं आपको मैच से जुड़ी हर खबर हर अपडेट आपतक हिंदी में पहुंचाऊंगा। मुंबई और सौराष्ट्र आपस में आपस में भारत की सर्वश्रेष्ठ घरेलू टीम का खिताब जीतने के लिए आपस में दो-दो हाथ करेंगी। मुंबई ने दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के साथ ड्रॉ खेला था लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई को फाइनल में जगह मिली। वही दूसरी ओर सौराष्ट्र ने असम को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में दोनों टीमें खिताब पर कब्जा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहद रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
पहले दिन का खेल खत्मः
पहले दिन का खेल खत्म होने पर मैच मुंबई की पकड़ में दिख रहा है। धवल कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सौराष्ट्र के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शार्दुल ठाकुर को 2 सफलता मिली जबकि अभिषेक नायर और बलविंदर संधू को 1-1 सफलता मिली। मुंबई के गेंदबाजों ने प्रभुत्व दिखाते हुए सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। हालांकि सौराष्ट्र ने अर्पित और प्रेरक की अर्धशतकों की बदौलत 8 विकेट पर 192 रन बना लिये हैं। सौराष्ट्र के लिए मांकड़ अभी भी 55 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है। खेल के दूसरे दिन सौराष्ट्र इस स्कोर को जहां तक हो सके बढ़ाना चाहेगी।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 192/8, 84.4 ओवर।बल्लेबाजी: प्रेरक मांकड़ 55(119)। पारी के 80 ओवर खत्म होने के बाद भी तारे ने नई गेंद नहीं ली है। उन्होने सूर्य कुमार को गेंदबाजी के लिए लगाया है। सूर्य कुमार के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन बटोरे। 81वें ओवर के बाद कप्तान तारे ने नई गेंद ले ली है और ठाकुर को गेंदबाजी के लिए बुलाया है। ठाकुर ने इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। 83वां ओवर लेकर आए कुलकर्णी की पहली गेंद पर अर्पित ने 1 रन लेकर छोर बदला। चौथी गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेकर अपना निजी स्कोर 49 पहुंचा लिया। 84वें ओवर में मांकड़ ने ठाकुर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर अपना पहला रणजी अर्धशतक पूरा किया। प्रेरक मांकड़ ने मुश्किल परिस्थितियों में विकेट पर टिकने का माद्दा दिखाते हुए खुद को लंबी रेस का खिलाड़ी साबित किया है। पचासा पूरा करने के बाद अगली गेंद पर मांकड़ ने दो रन लिये। कुलकर्णी पारी का 85वां ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर की चौथी गेंद पर कुलकर्णी ने अर्पित को पवेलियन भेज कर सौराष्ट्र को 8वां झटका दिया। अर्पित वासवादा कैच सूर्यकुमार बो. धवल कुलकर्णी 77 (214b 6×4 0x6) SR: 35.98। अर्पित ने मांकड़ के साथ मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए 8वें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। अंतिम ओवरों में अर्पित का आउट होना सौराष्ट्र के लिए बड़ा झटका है। लेकिन अर्पित ने संघर्ष करते हुुए सौराष्ट्र को एक लड़ने लायक स्कोर दे दिया है। प्रेरक मांकड़ 55 रन बना कर अभी भी क्रीज पर डटे हुए है। आज का खेल यही समाप्त होता है। अर्पित वासवादा कैच सूर्यकुमार बो. धवल कुलकर्णी 77 (214b 6×4 0x6) SR: 35.98।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 181/7, 80ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 75(203), प्रेरक मांकड़ 46(102)।मांकड़ और अर्पित ने 1-1 रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है। दोनों ने 76वां ओवर लेकर आए संधू के एक ओवर में तीन सिंगल लिये। नायर की गेंदों को दोनों ही बल्लेबाज काफी संभल कर खेल रहे हैं जिसके कारण नायर का इकॉनमी दो रन प्रति ओवर से भी कम है। नायर ने एक और मेडन डाला। 78वें ओवर की पहली गेंद पर मांकड़ ने 2 रन लिया तो चौथी गेंद पर चौका जड़कर रनों की रफ्तार को बढ़ाया। अगली गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेकर टीम का स्कोर 169 पहुंचा दिया। 78वें ओवर में 7 रन बने। 79वां ओवर लेकर आए नायर की पहली गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लिया तो दूसरी गेंद पर अर्पित ने भी 1 रन लेकर छोर बदल लिया। तीसरी गेंद पर मांकड़ ने फिर से एक रन लिया तो चौथी गेंद पर अर्पित ने चौका जड़ा। अखिल पारी का 80वां ओवर लेकर आए हैं। अखिल की पहली ही गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लिया तो दूसरी गेंद पर अर्पित ने 1 रन लिया, चौथी गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेने के बाद अंतिम गेंद पर 2 रन लेकर टीम का स्कोर 181 और अपना निजी स्कोर 46 कर लिया। दोनों बल्लेबाजों को बीच 8वें विकेट के लिए 73 रन जोड़ चुके हैं।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 159/7, 75 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 65(185), प्रेरक मांकड़ 34(90)। नायर ने पारी का 71वां ओवर मेडन डाला, नायर ने अपना पिछला ओवर भी मेडन डाला था। सौराष्ट्र के लिए ये जोड़ी विकेट पर टिक चुकी है, और अब ये दोनों बल्लेबाज आराम से सिंगल डबल लेकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों का अगला लक्ष्य टीम को 200 तक पहुंचाना होगा। 72वां ओवर लेकर आए अब्दुल्ला की पहली ही गेंद पर अर्पित ने 1 रन लिया तो चौथी गेंद पर मांकड़ ने चौका जड़ने के बाद पांचवी गेंद पर 1 रन लेकर अपना निजी स्कोर 34 पहुंचा लिया। 73वां ओवर नायर ने मेडन डाला नायर का यह लगातार तीसरा मेडन ओवर था। 74वें ओवर की पहली गेंद पर 1 रन लेकर अर्पित पहुंचे 64 के निजी स्कोर पर। 75वां ओवर लेकर आए नायर की पहली गेंद पर अर्पित ने 1 रन लिया।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 151/7, 70 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 62(181), प्रेरक मांकड़ 29(64)।संधू पारी का 66वां ओवर लेकर आए हैं। संधू के ओवर की दूसरी गेंद पर ही मांकड़ ने 2 रन भाग लिये। संधु ने वापसी करते हुए अगली तीन गेंदों पर मांकड़ को रन बनाने का मौका नहीं दिया लेकिन अंतिम गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। जिस तरह का खेल मांकड़ खेल रहे हैं उससे सौराष्ट्र के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को सीख लेनी चाहिए। नायर के अगले ओवर में मांकड़ ने 1 रन लेकर टीम का स्कोर 146 रन पहुंचा दिया। एक समय सौराष्ट्र की टीम 100 रन भी पहुंचती नहीं दिख रही थी लेकिन अर्पित और मांकड़ ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए टीम को 150 के पास पहुंचा दिया है। इकबाल अब्दुल्ला अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं। मांकड़ ने इकबाल की पहली गेंद पर 2 रन लेने के बाद दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर छोर बदल लिया। तीसरी गेंद पर अर्पित ने भी 1 रन लेकर स्ट्राइक मांकड़ को दे दिया। नायर ने पारी का 69वां ओवर मेडन डाला। 70वां ओवर डाल रहे अब्दुल्ला ने ओवर में सिर्फ 1 रन दिया।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 142/7, 65 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 61(171), प्रेरक मांकड़ 21(44)। मांकड़ धीरे-धीरे अपने रंग में आ रहे हैं। 61वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलकर्णी को चौका जड़ने के बाद मांकड़ ने अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक एक बार फिर से अपने पास रखा। संधु के 62वें ओवर में मांकड़ और अर्पित ने 1 -1 सिंगल लिया। 63वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने फिर से 1-1 रन लिया। पारी का 64 वां ओवर संधु लेकर आए, संधु की दूसरी गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लिया। अपना पहला मैच खेल रहे मांकड़ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। संधु की अगली चार गेंदों पर कोई रन नहीं बना। 64वें ओवर में सिर्फ 1 रन बना। 65वें ओवर की पहली ही गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेकर स्ट्राइक अर्पित को दिया। अर्पित काफी देर से विकेट पर टिके हुए हैं। अर्पित ने अगली पांच गेंदों को खाली जाने दिया।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 131/7, 60 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 59(159), प्रेरक मांकड़ 12(26)।चाय के बाद दोनों बल्लेबाज विकेट पर आ चुके हैं। चायकाल के बाद पहला ओवर लेकर आए धवल कुलकर्णी ने फिर से कसी हुई गेंदबाजी की और कोई रन बनाने का मौका नहींं दिया। 60वां ओवर लेकर संधु आए हैं। संधु ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पहली चार गेंदों पर मांकड़ को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया लेकिन पांचवी गेंद पर मांकड़ ने चौका ठोंक कर ओवर की कसर निकाल ली। अंतिम गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास ही रखा।
चायकाल
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 126/7, 58 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 59(153), प्रेरक मांकड़ 7(20)। नायर की दूसरी गेंद पर मांकड़ ने दो रन लिये तो तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक अर्पित को दे दिया। अर्पित ने 56वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर कोई रन नहीं लिया। कप्तान तारे ने धवल कुलकर्णी को गेंदबाजी के लिए बुलाया है। कुलकर्णी की दूसरी गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेकर छोर बदला। चौथी गेंद पर अर्पित ने 1 रन लिया तो पांचवी गेंद पर मांकड़ ने भी 1 रन लेकर छोर बदल दिया।57वें ओवर से 3 रन आए। मैच में पहली बार स्पिन आक्रमण देखने को मिलेगा। पारी का 58वां ओवर इकबाल अब्दुल्ला करेंगे। मांकड़ ने अब्दुल्ला को संभल कर खेलते हुए बिना किसी रन के जाने दिया।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 120/7, 55 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 58(147), प्रेरक मांकड़ 2(8)।ठाकुर ने 51वें ओवर में 1 रन दिया। सौराष्ट्र के लिए अर्पित को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा सका है। सौराष्ट्र टीम अब 200 रन बना ले यही उसके लिए बड़ी बात होगी। 52वें ओवर में अर्पित ने नायर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। चौथी गेंद पर 1 रन लेकर अपना निजी स्कोर 49 पहुंचा लिया। पांचवी गेंद पर पुनिया ने भी 2 रन भाग लिये। लेकिन अंतिम गेंद पर नायर ने पुनिया को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। दीपक पुनिया कैच सूर्य कुमार बो. अभिषेक नायर 6 (11b 1×4 0x6) SR: 54.54। प्रेरक मांकड़ बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आये हैं। अर्पित ने ठाकुर की दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्पित ने अपनी इस संघर्षपूर्ण पारी में 4 चौके लगाए हैं। मांकड़ ने अगली 4 गेंदों पर कोई रन नहीं लिया। 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर अर्पित ने छोर बदला। अगली गेंद पर मांकड़ ने 1 रन लेकर अपना खाता खोला। अंंतिम गेंद पर 1 रन लेकर अर्पित ने स्ट्राइक अपने पास रखा। 55वें ओवर की पहली ही गेंद पर अर्पित ने ठाकुर को चौका लगाने के बाद दूसरी गेंद पर 1 रन लिया। तीसरी गेंद पर मांकड़ ने लेगबाई के रूप में 1 रन लिया तो चौथी गेंद पर अर्पित ने 1 रन लेकर छोर बदला। दीपक पुनिया कैच सूर्य कुमार बो. अभिषेक नायर 6 (11b 1×4 0x6) SR: 54.54।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 100/6, 50 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 43(132), दीपक पुनिया 4(4)। सौराष्ट्र की टीम अभी तक 100 रन के आंकड़ें तक नहींं पहुंच सकी है। नायर ने पारी का 46वां ओवर मेडन डाला। 46वेंं ओवर में चिराग ने हाथ खोलते हुए ठाकुर को 2 चौके जड़कर रन गति में तेजी लाने की कोशिश की। ठाकुर के 47 वें ओवर में चिरान ने 8 रन बटोरे। पिछला ओवर मेडन करने वाले नायर ने 48वें ओवर में भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कोई रन नहीं दिया। पिछले ओवर में 8 रन देने के बाद ठाकुर ने इस ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर सौराष्ट्र को छठां झटका दिया। चिराग जानी ठाकुर की गेंद को आदित्य तारे के हाथों में खेल बैठे। चिराग जानी कैच आदित्य तारे बो. शार्दुल ठाकुर 13 (50b 2×4 0x6) SR: 26.00। दीपक पुनिया आए हैं बल्लेबाजी के लिए। 50वें ओवर में अर्पित ने नायर की दूसरी गेंद पर 1 रन लिया। अंतिम गेंद पर पुनिया ने चौका जड़कर सौराष्ट्र का स्कोर 100 रन पहुंचा दिया।
चिराग जानी कैच आदित्य तारे बो. शार्दुल ठाकुर 13 (50b 2×4 0x6) SR: 26.00।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 86/5, 45 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 42(118), चिराग जानी 5(38)। पारी का 41वां ओवर संधु ने फिर से मेडन डाला। चिराग संधू की गेंदों के सामने लाचार नजर आ रहे हैं। नायर को पारी का 42वां ओवर करने के लिए बुलाया गया है। नायर की दूसरी गेंद पर अर्पित ने सिंगल लेकर छोर बदला, अगली चार गेंदों पर चिराग कोई रन नहीं बना सके। 43वें ओवर की पहली गेंद पर अर्पित ने 1 रन लेकर अपना व्यक्तिगत स्कोर 42 पहुंचा दिया। संधू की अगली 5 गेंदों पर चिराग कोई रन बनाने में नाकाम रहे। मुंबई के गेंदबाजों ने सौराष्ट्र को 1-1 रन के लिए संघर्ष कराया है। नायर पारी का 44 वां ओवर लेकर आए हैं, नायर ने एंगल बदलते हुए इस ओवर में अर्पित को राउंड द विकेट गेंदबाजी की। अर्पित ने संभल कर खेलते हुए सभी गेंदों को रक्षात्मक अंदाज में खेला और कोई रन नहीं लिया। शार्दुल ठाकुर पारी का 45वां ओवर डालेंगे। ठाकुर ने चिराग को इस ओवर में भी कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 84/5, 40 ओवर।बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 40(109), चिराग जानी 5(17)। लंच के बाद सौराष्ट्र एक नए जोश के साथ शुरूआत करेगी जबकि मुंबई का टारगेट इस जो़ड़ी को तोड़ना होगा। 35 वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्पित ने 2 रन लेकर स्कोर को आगे बढ़ाया। पांचवी गेंद पर 1 रन लेकर अर्पित ने छोर बदला। कुलकर्णी पारी का 36वां ओवर लेकर आए है। कुलकर्णी की पहली ही गेंद पर अर्पित ने 1 रन लेकर स्ट्राइक जयदेव को दे दिया। लेकिन जयदेव, कुलकर्णी की गेंद को आदित्य तारे के हाथों में खेल बैठे और सौराष्ट्र को पांचवा झटका लगा। जयदेव शाह कैच आदित्या तारे बो. धवल कुलकर्णी 13 (33b 1×4 0x6) SR: 39.39। सौराष्ट्र की टीम के लिए अब मैच में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा। चिरान जानी नये बल्लेबाजी के रूप में क्रीज पर आए हैेंं। 37 वें ओवर में संधु के सामने नये बल्लेबाज चिराग रन बनाने में असफल रहे और संधु ने एक और मेडन ओवर डाला। 38वें ओवर में कुलकर्णी का सामना करेंगे अर्पित। अर्पित ने तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर छोर बदला अगली तीन गेंदों पर चिराग कोई रन नहीं बना सके। 38वें ओवर में सिर्फ 1 रन बने। 39वें ओवर में अर्पित ने संधू की दूसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ स्ट्राइक नए बल्लेबाज चिराग को दिया। चिरान ने संधू की पांचवी गेंद पर 3 रन भागकर टीम का स्कोर 83 पहुंचा दिया। पारी के 40वें ओवर में कुलकर्णी की तीसरी गेंद पर चिराग ने 1 रन लेकर स्ट्राइक जम चुके बल्लेबाज अर्पित को दिया। अगली तीन गेंदों पर अर्पित ने कोई रन नहीं बनाया। जयदेव शाह कैच आदित्या तारे बो. धवल कुलकर्णी 13 (33b 1×4 0x6) SR: 39.39
लंच टाइम
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 73/4, 34 ओवर। बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 34(93), जयदेव शाह 13(30)।धवल कुलकर्णी राउंड द विकेट गेंदबाजी करेंगे। इस ओवर में दोनों सौराष्ट्र बल्लेबाजों ने 1 रन लिया। पारी का 32वां ओवर करने आए नायर ने दोनों बल्लेबाजों को कोई रन नहीं बनाने दिया। दोनों बल्लेबाजों को अब रनों के रफ्तार बढ़ाने की जरूरत। अगर बाउंड्री नहीं आ रही तो सिंगल-डबल लेते रहना होगा। दोनों बल्लबाजों विकेट पर काफी वक्त भी बिता चुके हैं। पारी के 33वें ओवर में दोनों ने तीन सिंगल बटोरते हुए स्कोर 73 पहुंचा दिया। सौराष्ट्र टीम अगर किसी तरह 230-250 का स्कोर बना लेती है तो मुंबई के बल्लेबाजों के सामने अच्छी चुनौती रख सकते हैं। नायर ने एक बार फिर से मेडन ओवर डालते हुए 34 वें ओवर में कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 69/4, 30 ओवर। बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 32(79), जयदेव शाह 11(20)। पारी का 26वें ओवर में ठाकुर ने चार रन दिये। ओवर की तीसरी गेंद पर जयदेव ने तीन रन लेकर स्ट्राइक अर्पित को दिया तो अर्पित ने अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर टीम का स्कोर 57 पहुंचाया दिया। 27वां ओवर लेकर आए संधु ने भी तीन रन दिये। दोनों बल्लेबाज विकेट पर नजरे जमा चुके हैं और धीरे-धीरे रन बनाने का सिलसिला शुरू कर रहे हैं। 28वें ओवर की अंतिम गेंद पर अर्पित ने 2 रन लेकर टीम का स्कोर 63 पहुंचा दिया। 29वें ओवर की पहली ही गेंद पर 1 रन लेकर जयदेव शाह ने छोर बदला। लेकिन अगली 5 गेंदों पर कुलकर्णी ने रन बनाने का मौका नहीं दिया। 30वें ओवर की पहली गेंद पर जयदेव ने फिर से 1 रन लेकर स्ट्राइक अर्पित को दिया। पांचवी गेंद पर 1 रन लेकर अर्पित ने छोर बदला तो अंतिम गेंद पर जयदेव ने चौका जड़कर टीम का स्कोर 69 पहुंचा दिया। अंतिम दस ओवर में सौराष्ट्र ने 27 रन बनाए हैं।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 53/4, 25 ओवर। बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 25(56), जयदेव शाह 2(13)। संधु ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर खाता खोलने में नाकाम रहे शेल्डन जैक्सन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शेल्डन जैक्सन कैच हरवाड़कर बो. बलविंदर संधु 0 (27b 0x4 0x6) SR: 0.00। सौराष्ट्र की टीम बड़ी मुश्किल में फंस चुकी है। अब यहां से उसको कोई चमत्कार ही बचा सकता है। सौराष्ट्र पचास रन के भीतर अपने चार चोटी के बल्लेबाजों को गंवा चुकी है। संधु ने अब तक चार ओवर की गेंदबाजी में कोई रन नहीं दिया है। जबकि उनके हाथ एक सफलता भी लगी है। नायर ने 22वें ओवर में 3 रन दिये। 23वें ओवर में संधु की तीसरी और चौथी गेंद पर 2-2 रन लेकर अर्पित ने संधु की गेंद पर रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। 24वें ओवर में आदित्य तारे अपने स्ट्राइक गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को वापस लाए हैं। ठाकुर ने इस ओवर में कोई रन नहीं बनने दिया। 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्पित ने संधू को चौका जड़कर सौराष्ट्र के पचास रन पूरे किये। अगली चार गेंदों पर संधु ने कोई रन नहीं बनाने दिया।
शेल्डन जैक्सन कैच हरवाड़कर बो. बलविंदर संधु 0 (27b 0x4 0x6) SR: 0.00।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 42/3, 20 ओवर। बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 16(41), शेल्डन जैक्सन 0(25)। सौराष्ट्र टीम पर विकेट गंवाने का दबाव साफ देखा जा सकता है। मुंबई के गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए चार लगातार मेडन ओवर डाले। दोनों ही बल्लेबाज डिफेंसिव क्रिकेट खेल रहे हैं। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्पित ने 2 रन लेकर रनों के इस सुखे को खत्म किया। सौराष्ट्र की टीम 15 से 20 ओवर तक सिर्फ 2 रन बना सकी। शेल्डन जैक्सन 25 गेंदों का सामना करने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सके हैं।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 40/3, 15 ओवर। बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 14(23), शेल्डन जैक्सन 0(13)। सौराष्ट्र के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा। 11 वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौके से अपना खाता खोलने वाले पुजारा को कुलकर्णी ने पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार के हाथों कैच करा कर सौराष्ट्र को सबसे तगड़ा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा कैच सूर्यकुमार यादव बो. धवल कुलकर्णी 4 (13b 1×4 0x6) SR: 30.76। पुजारा को भी खो देने के बाद सौराष्ट्र के दोनों बल्लेबाज काफी संभल कर खेल रहे हैं। ठाकुर के अगले ओवर में सिर्फ 2 रन बने तो 13वें ओवर में कुलकर्णी ने कोई रन नहीं बनने दिया। पहले चेंज के रूप में मुंबई ने अभिषेक नायर को गेंदबाजी के लिए लगाया। नायर ने अपने पहले ओवर में 2 रन खर्च किये तो दूसरे परिवर्तन के रूप में गेंदबाजी करने आए बलविंदर सिंह संधू ने अपना पहला ओवर मेडन डाला।
चेतेश्वर पुजारा कैच सूर्यकुमार यादव बो. धवल कुलकर्णी 4 (13b 1×4 0x6) SR: 30.76।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 32/2, 10 ओवर। बल्लेबाजी: अर्पित वासवादा 10(11), चेतेश्वर पुजारा 0(8)। धवल कुलकर्णी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और पारी के छठे ओवर में उन्हे इसका इनाम भी मिला। अवि बरौत कुलकर्णी की गेंद को श्रेयस अय्यर के हाथों में खेल बैठे और सौराष्ट्र को पहला झटका लगा। अवि बरौत कैच श्रेयस अय्यर बो. धवल कुलकर्णी 14 (22b 3×4 0x6) SR: 63.63। पहला विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं। पुजारा से सौराष्ट्र को एक ठोस पारी की उम्मीद होगी। लेकिन सौराष्ट्र को दूसरा झटका भी बहुत जल्दी ही लग गया। 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर ठाकुर ने सागर जोगयानी को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सागर ठाकुर की गेंद को विकेटकीपर तारे के हाथों में खेल बैठे। सागर जोगयानी कैच आदित्य तारे बो. शार्दुल ठाकुर 8 (19b 2×4 0x6) SR: 42.10। दो विकेट जल्दी जल्दी गंवाने के बाद पुजारा पर टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है। सौराष्ट्र पर बने इस दबाव का फायदा उठाते हुए कुलकर्णी ने एक और मेडन ओवर डाला। लेकिन अगले ओवर में अर्पित ने ठाकुर को दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 10 ओवर में 32 पहुंचा दिया।
अवि बरौत कैच श्रेयस अय्यर बो. धवल कुलकर्णी 14 (22b 3×4 0x6) SR: 63.63।
सागर जोगयानी कैच आदित्य तारे बो. शार्दुल ठाकुर 8 (19b 2×4 0x6) SR: 42.10।
लाइव स्कोर सौराष्ट्र 22/0, 5 ओवर। बल्लेबाजी: अवि बरौत 14(18), सागर जोगयानी 8(12)। सौराष्ट्र के लिए अवि बरौत और सागर जोगयानी पारी की शुरूआत करेंगे। तो मुंबई के लिए पहला ओवर धवल कुलकर्णी करेंगे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कुलकर्णी को संभल कर खेलते हुए सिर्फ 1 रन बनाए। बरौत ने कुलकर्णी की पांचवी गेंद पर 1 रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। दूसरा ओवर शार्दुल ठाकुर करेंगे। ठाकुर का स्वागत बरौत ने दूसरी और तीसरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर किया। ओवर का कोटा पूरा करने के बाद बरौत ने अगली तीन गेंदों पर रक्षात्मक शाट खेले। अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलकर्णी ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना प्रस्तुत किया। कुलकर्णी ने इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों को कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया। ठाकुर अपना दूसरा और पारी का चौथा ओवर लेकर आए हैं। ठाकुर के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमण की रणनीति अपनाई है। पिछले ओवर में बरौत ने दो चौके जड़े थे तो इस ओवर में जोगयानी ने ठाकुर की चौथी और छठी गेंद पर चौका जड़ा। कुलकर्णी ने पारी के पांचवे ओवर में 4 रन दिये, उनकी अंतिम गेंद पर बरौत ने चौका लगाया।
दोनों टीमों की अंतिम एकादश इस प्रकार हैः
सौराष्ट्र: अवी बरौत, सागर जोगयानी(विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, अर्पित वासवादा, शेल्डन जैक्सन, जयदेव शाह(कप्तान), चिराग जानी, जयदेव उनादकट, दीपक पुनिया, हार्दिक राठोड़, प्रेरक मांकड़।
मुंबई: आदित्य तारे(कप्तान, विकेटकीपर), अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अखिल हरवाडकर(विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, इकबाल अब्दुल्ला, शार्दुल ठाकुर, बलविंदर सिंह संधु, , भावीन ठक्कर।
टॉस अपडेटः मुंबई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला।
बात करें दोनों टीमों की तो बल्लेबाजी में मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है। श्रेयस अय्यर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मुंबई को उम्मीद होगी कि टीम अय्यर अपने रनों की बारिश को इस मैच में भी जारी रखे। अखिल हरवाड़कर, सूर्यकुमार यादव और कप्तान आदित्य तारे के बल्ले से भी खूब रन निकले हैं। टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इन्ही बल्लेबाजों पर निर्भर होगी। जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और लेफ्ट आर्म स्पिनर विशाल डाभोलकर गेंदबाजी में टीम का नेतृत्व करेंगे।
उधर सौराष्ट्र की टीम में बल्लेबाजी का दारोमदार भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पर होगा। हांलाकि पुजारा इस सीजन में अपने बल्ले से रंग नहीं जमा सके हैं। लेकिन सेमीफाइनल में असम के खिलाफ शतक लगाकर वो अपनी लय में आने का संकेत दे चुके हैं। फाइनल में भी उनकी टीम को उनसे एक मैच जिताऊ पारी की उम्मीद होगी। पुजारा के अलावा टीम सेल्डन जैक्सन, सागर जोगयानी, जयदेव शाह पर टीम की बल्लेबाजी निर्भर करेगी। गेंदबाजी में सौराष्ट्र को रविन्द्र जडेजा की कमी खलेगी। जडेजा की गैरमौजूदगी में जयदेव उनादकट और कमलेश मकवाना के हाथों में गेंदबाजी की बागडोर होगी।
दोनोें टीमें इस प्रकार हैं:
सौराष्ट्र: अवी बरौत, सागर जोगयानी(विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, अर्पित वासवादा, शेल्डन जैक्सन, जयदेव शाह(कप्तान), चिराग जानी, जयदेव उनादकट, दीपक पुनिया, धर्मेंदासिंह जडेजा, हार्दिक राठोड़, मोहसिन डोडिया, अभिषेक भट, वंदीत जीवराजनी, कमलेश मखवाना।
मुंबई: आदित्य तारे(कप्तान, विकेटकीपर), अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अखिल हरवाडकर(विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, सुफियान शेख, निखिल पाटिल, इकबाल अब्दुल्ला, शार्दुल ठाकुर, बलविंदर सिंह संधु, बद्री आलम, भावीन ठक्कर, विशाल डाभोलकर।