RR vs KKR IPL 2025: डि कॉक की धमाकेदार पारी, कोलकाता ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी थी. केकेआर की टीम ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: क्विंटन डि कॉक की धमाकेदार पारी (61 गेंद में 97 रन) की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए मैच में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी थी. केकेआर की टीम ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.