Live IPL 2020 Score Chennai vs Punjab: महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम आईपीएल 2020 के प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है

By India.com Staff Last Published on - November 1, 2020 3:03 PM IST

Live IPL 2020 Score Chennai vs Punjab:

Powered By 

राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में हारने के बावजूद प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हर हालत में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी जबकि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई के लिए ये प्रतिष्ठा का मुकाबला है. पहली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई चेन्नई जीत के साथ विदा लेना चाहेगी. धोनी की टीम ने आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दो मैच जीते हैं.

पंजाब के लिए कप्तान राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके हैं जबकि क्रिस गेल शानदार फार्म में हैं जो कल 99 रन पर आउट होने का गम भुलाकर उतरना चाहेंगे. वहीं चौथे नंबर पर निकोलस पूरन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मयंक अग्रवाल के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है जो चोट के कारण पिछले तीन मैच नहीं खेल सके.

चेन्नई सुपर किंग्स:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.

किंग्स इलेवन पंजाब:

केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह.