Live IPL 2020 Score KXIP vs RR: पंजाब-राजस्थान को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं, थोड़ी देर में होगा टॉस

टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार हार का सामना करने वाली केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है

By India.com Staff Last Published on - October 30, 2020 6:28 PM IST

Live IPL 2020 Score KXIP vs RR:

Powered By 

लगातार तीन बड़ी टीमों को हराकर आत्मविश्वास से भरी किंग्स इलेवन पंजाब टीम (Kings XI Punjab) स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी.

टूर्नामेंट की शुरूआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है. उसने लगातार पांच जीत दर्ज करके शीर्ष चार में जगह बना ली है. फिलहाल वो 12 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल्स 12 मैचों में दस अंक लेकर सातवें स्थान पर है.

प्लेआफ की दौड़ अभी ‘अगर मगर’ के फेर में है. मुंबई इंडियंस को छोड़कर बाकी छह टीमों के लिए मैदान खुला है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दौड़ से बाहर हो चुकी है. रॉयल्स अगर शुक्रवार को हारते हैं तो वो भी दौड़ से बाहर हो जाएंगे जबकि हारने पर पंजाब की राह भी मुश्किल हो जाएगी.