LIVE IPL SCORE 2020, KKR vs RR: करो-मरो के मैच में उतरेंगी कोलकाता-राजस्‍थान की टीमें, 7 बजे होगा टॉस

अबतक केवल मुंबई इंडियंस ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर पाई है.

By India.com Staff Last Updated on - November 1, 2020 8:32 PM IST

जैसे-जैसे आईपीएल 2020 अपने अंतिम पड़ाव की और बढ़ता जा रहा है. प्‍लेऑफ को लेकर रोमांच भी अपने चरम पर पहुंच गया है. केवल मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है जो फिलहाल प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर पाई है. दिल्‍ली-बैंगलोर पर बेहद मजबूत स्थिति में होने के बावजूद भी अब प्‍लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. आज 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने राजस्‍थान रॉयल्‍स की चुनौती है.

कोलकाता और राजस्‍थान दोनों ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हैं. देखना होगा किआज इयोन मोर्गन की टीम की जीत होती है या फिर स्‍टीव‍ स्मिथ की टीम के हाथों जीत लगती है. इस लाइव ब्‍लॉग के माध्‍यम से आज शाम सात बजे से शुरू होने वाले कोलकाता बनाम राजस्‍थान मैच का पल-पल का हाल हम आपके समक्ष लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ.

Powered By