LIVE: सौरभ तिवारी के पंच से मुंबई ने चेन्‍नई को दिया 163 रन का लक्ष्‍य

मुंबइ इंडियंस ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए.

By India.com Staff Last Published on - September 19, 2020 9:49 PM IST

Live, MI vs CSK: आईपीएल (IPL 2020) के पहले  मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई  के सामने जीत के लिए  163 रनों का लक्ष्‍य रखा है. युवा सौरभ तिवारी ने टीम के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाए. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक 33(20) ने भी अहम भूमिका निभाई. लुंगी एनगिडी के तीन विकेट और दीपक चाहर व रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेट की मदद से चेन्‍नई ने रोहित शर्मा की टीम को बड़ा स्‍कोर नहीं बनाने दिया.

Powered By 

कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्विंटन डी कॉक ने मुंबई को अच्‍छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 46 रन जोड़े. हालांकि रोहित 10 गेंद खेलने के बाद महज 12 रन ही बना पाए. डी कॉक पूरी तरह से लय में नजर आए. उन्‍होंने 20 गेंद पर 33 रन ठोके. पांचवें ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर रोहित सैम कर्रन को आसान कैच दे बैठे. अगले ही ओवर में डी कॉक भी आउट हो गए. कर्रन की गेंद पर शेन वॉटसन ने उनका कैच पकड़ा.

सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 17 रन का योगदान दिया. चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या भी महज 10 रन का योगदान ही दे पाए. सौरभ तिवारी ने टीम के लिए 31 गेंद पर 42 रन की अहम पारी खेली. वो चौथे विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा का शिकार बने.

एक समय लग रहा था कि मुंबई इंडियंस आसानी से 180 से अधिक रन का लक्ष्‍य रखेगी, लेकिन अंत में लगातार मुंबई के विकेट गिरते चले गए. कीरोन पोलार्ड 14 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसी तरह जेम्‍स पैटिंसन ने 11 रन का योगदान दिया. आखिरी तीन ओवरों में मुंबई ने तीन विकेट गंवाए.

 

क्रुणाल पांड्या तीन रन बनाकर आउट हुए.