बाबर, शफीक, शादाब और अजहर का अर्धशतक, पाक को 166 रन की बढ़त

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन और बेन स्‍टोक्‍स ने 3-3 विकेट लिए।

By Kamlesh Rai Last Updated on - May 26, 2018 12:05 AM IST

बाबर आजम (68), असद शफीक (59), शादाब खान (52) और ओपनर अजहर अली (50) की अर्धशतकीय पारी के बूते पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 166 रन की बढ़त बना ली है। दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्‍तान ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 350 रन बना लिए हैं। इंग्‍लैंड की पहली पारी पहले दिन 184 रन पर सिमट गई थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rashid-khan-takes-most-ipl-wickets-among-overseas-leg-spinners-715865″][/link-to-post]

Powered By 

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने पर मोहम्‍मद आमिर 19 रन पर नाबाद लौटे जबकि मोहम्‍मद अब्‍बास को अभी अपना खाता खोलना है। पाकिस्‍तान ने दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले एक घंटे में इंग्‍लैंड को कोई सफलता नहीं हाथ लगने दी।

अजहर और उनके साथी हैरिस सोहेल ने क्रीज पर टिके रहने को तरजीह दी और अच्छी तरह से गेंदों को छोड़ा। इस बीच उन्होंने ढीली और ओवर पिच गेंदों पर अच्छे शॉट भी लगाए।

मार्क वुड ने सोहेल (39) को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराकर अजहर के साथ उनकी 75 रन की साझेदारी तोड़ी। अनुभवी अजहर ने 133 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद छोर बदलकर गेंदबाजी करने के लिए आए जेम्स एंडरसन ने उन्हें एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया।

पाक के कप्‍तान सरफराज अहमद 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फहीम अशरफ ने 37 रन का योगदान दिया। जबकि हसन अली को जेम्‍स एंडरसन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इंग्‍लैंड की ओर से पेसर जेम्‍स एंडरसन और बेन स्‍टोक्‍स ने 3-3 विकेट लिए जबकि स्‍टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड के खाते में 1-1 विकेट गया।