LPL 2020 JS vs GG: अविष्का फर्नांडो की नाबाद 92 रन की पारी के दम पर स्टालियंस ने ग्लेडिएटर्स को दी मात

LPL 2020 JS vs GG: गॉल ग्लेडिएटर्स की ओर से कप्तान शाहिद आफरीदी ने महज 20 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

By India.com Staff Last Published on - November 28, 2020 1:28 PM IST

LPL 2020 JS vs GG: ओपनर अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) की धमाकेदार पारी की मदद से जाफना स्टालियंस (Jaffna Stalians) ने शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) की कप्तानी वाली गॉल ग्लेडिएटर्स टीम को 8 विकेट से हराकर लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) के पहले एडिशन में जीत से शुरुआत की है.

Powered By 

गॉल ग्लेडिएटर्स (Galle Gladiators) की ओर से रखे गए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टालियंस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया.

थिसारा परेरा की कप्तानी वाली स्टालिंयस की ओर से अविष्का ने 63 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए. शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 31 गेंदों पर नाबाद 27 जबकि मिनोद भानुका और टॉम मूर्स (Tom Moorse) ने 18-18 रन का योगदान दिया. ग्लेडिएटर्स की ओर से पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammd Amir) और मोहम्मद शिराज (Mohmmad Shiraj) ने 1-1 विकेट चटकाए.

40 साल के आफरीदी ने 20 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक 

इससे पहले ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. 40 वर्षीय शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने 23 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि आजम खान ने 18 गेंदों पर 20 रन वहीं बी राजपक्ष ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. ओपनर अविष्का गुणातिलका ने 30 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 38 रन बनाए. आफरीदी ने अपना अर्धशतक महज 20 गेंदों पर पूरा किया.

शेहान जयसूर्या 11 गेंदों पर 17 रन बनाए. स्टालियंस की ओर से पेसर काइल एबोट ने 3 जबकि फर्नांडो और ओलिवर ने एक एक विकेट लिया.